जयपुर

पश्चिमी विक्षोभ का असर, बदला मौसम का मिजाज

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राज्य में कई स्थानों पर बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया।

जयपुरMar 11, 2020 / 05:19 pm

Ashish

Weather Update : 10वीं बार सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

जयपुर/श्रीगंगानगर
Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राज्य में कई स्थानों पर बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया। सूरतगढ़ थर्मल क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मंगलवार रात्रि से बुधवार सुबह तक हुई रुक रुक के बारिश के साथ साथ शाम चार बजे के करीब क्षेत्र में एक बार फिर आसमान में बादल छा गए। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। चक 4 एस एम आर के किसान प्रताप सिंह ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे के करीब तेज हवाओ के साथ बारिश होने से खेतों में फलियां लगी सरसों, तारामीरा, चने आदि की फसलें नीचे गिरने का खतरा है। वहीं चली तेज हवाओं से ठुकरणा पंचायत के नजदीक स्थित सूरतगढ तापीय परियोजना में बिजली उत्पादन के दौरान जलने वाले हजारों टन कोयले से बनने वाली राख के निस्तारण हेतु बने विशाल ऐश डाइक से राख उड़कर आसपास के कई किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई। जिससे ग्रामीणों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना श्रीगंगानगर में बीरमाना क्षेत्र में मौसम पटला और तेज हवा के साथ दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राज्य में पिछले दिनों कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हो चुकी है। ओलावृष्टि से किसानों को फसल खराबे का सामना करना पड़ा है। सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावरी करवाने के निर्देश भी दिए हैं।

Hindi News / Jaipur / पश्चिमी विक्षोभ का असर, बदला मौसम का मिजाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.