
हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश दो साथियों के साथ गिरफ्तार
जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की टीम ने शनिवार को दुबई से सोना तस्करी के मामले में 5 माह पहले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में वांटेड चल रहे इनामी बदमाश को पकड़ लिया। एडीजी (क्राइम) दिनेश एम.एन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दस हजार का इनामी बदमाश मनोज नेहरा, साथी सुभाष व रातेन्द्र सीकर के नेछवा स्थित अलखपुरा के रहने वाले है। मनोज 5 माह पहले सोना तस्करी के मामले में लक्ष्मणगढ़ में की गई युवक की हत्या के मामले में वांटेड चल रहा था। टीम ने मनोज को रूपनगढ़ अजमेर व दो साथियों को दौलतपुरा से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ से मजदूरी करने दुबई गए महिपाल व शीशराम को भारत आते समय तस्करों ने सोना देकर भेजा था। लेकिन भारत आते ही शीशराम गायब हो गया। ऐसे में सोना मंगवाने वाले तस्कर विजय भार्गव उर्फ बिज्जू, सोनू मीणा, मनोज नेहरा, संजू भार्गव व अन्य साथियों के साथ मिलकर सोना रिकवर करने के लिए महिपाल का पिछले साल 10 नवंबर को अपहरण करके मारपीट की। जिससे महिपाल की मौत हो गई। सूचना मिली कि मनोज व उसके साथी दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए हैं। उक्त सूचना पर टीम ने सभी को दौलपुरा में पकड़ लिया, लेकिन मनोज हाथापाई करके भाग गया। टीम ने लगातार नीमराना, कोटपुतली, बहरोड़, जयपुर, अजमेर तक पीछा करते हुए 48 घंटे में पकड़ लिया।
19 साल में की थी हत्या
मनोज नेहरा थाना नेछवा सीकर का हार्डकोर बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या के तीन मामलों सहित कुल दो दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण विभिन्न स्थानों में दर्ज है। उसने 19 साल की उम्र में हत्या की वारदात कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था।
Published on:
07 Apr 2024 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
