पवन सैनी पिछले सप्ताह अपने चाचा ससुर राजेन्द्र सैनी, उनकी पत्नी ममता, अपनी पत्नी पूजा और दो साल के बेटे को लेकर माता वैष्णों देवी के दर्शन को गए थे। लेकिन माता के दर्शन के बाद लौटते समय बस को आतंकियों ने घेरा और कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया। राजस्थान और यूपी के कई पर्यटकों ने इस हमले में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद देश का गुस्सा उबल रहा है। राजधानी जयपुर में प्रदर्शन हो रहे हैं। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।
पवन जयपुर में ही ई मित्र की दुकान का संचालन करते थे। वहीं उनके चाचा ससुर चौमू क्षेत्र में कपड़ों का कारोबार करते थे। उनके एक बेटी और दो बेटे हैं। पवन ने आतंक की दास्तां खुद सुनाई। उनका कहना था कि बस खाई में गिरने के बाद भी आतंकी गोलियां चलाते ही रहे….। वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारना चाहते थे।