Reasi attack: इस आतंकी घटना के बाद हर कोई स्तब्ध है। पवन सैनी के परिवार और समाज के लोगों ने राजधानी जयपुर में पुलिस थानों का घेराव किया है और एक करोड़ रूपए मुआवजे की मांग की है। साथ ही पीडित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की डिमांड भजन लाल सरकार से की है।
जयपुर•Jun 11, 2024 / 11:28 am•
JAYANT SHARMA
Hindi News / Jaipur / सरकार एक्शन लो…आसुओं की कीमत मांग रहा देश, वैष्णो देवी के दर्शन करने परिवार को ले गया था पवन, अब लाशें लेकर लौटा, बोला सब खत्म हो गया