scriptसरकार एक्शन लो…आसुओं की कीमत मांग रहा देश, वैष्णो देवी के दर्शन करने परिवार को ले गया था पवन, अब लाशें लेकर लौटा, बोला सब खत्म हो गया | The country is demanding the price of tears, Pawan had taken the family to see Vaishno Devi, now returned with dead bodies, said everything is over | Patrika News
जयपुर

सरकार एक्शन लो…आसुओं की कीमत मांग रहा देश, वैष्णो देवी के दर्शन करने परिवार को ले गया था पवन, अब लाशें लेकर लौटा, बोला सब खत्म हो गया

Reasi attack: इस आतंकी घटना के बाद हर कोई स्तब्ध है। पवन सैनी के परिवार और समाज के लोगों ने राजधानी जयपुर में पुलिस थानों का घेराव किया है और एक करोड़ रूपए मुआवजे की मांग की है। साथ ही पीडित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की डिमांड भजन लाल सरकार से की है।

जयपुरJun 11, 2024 / 11:28 am

JAYANT SHARMA

Reasi Terrorist attack: जयपुर के रहने वाले पवन सैनी लौट आए हैं, माता वैष्णों के अपने परिवार को लेकर गए थे। जयपुर आते ही आंसू लुढ़क ही गए, अपनों के गले लगकर खूब रोए, इतना रोए कि हर किसी की आंखे नम हो गई। पवन का कहना था कि हम तो माता रानी के दर्शन करने गए थे, हमारी किसी से क्या दुश्मनी थी, मेरे दो साल के बच्चे तक को नहीं छोड़ा। पत्नी और परिवार को मेरी आंखों के सामने मार दिया……। इस आतंकी घटना के बाद हर कोई स्तब्ध है। पवन सैनी के परिवार और समाज के लोगों ने राजधानी जयपुर में पुलिस थानों का घेराव किया है और एक करोड़ रूपए मुआवजे की मांग की है। साथ ही पीडित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की डिमांड भजन लाल सरकार से की है।
पवन सैनी पिछले सप्ताह अपने चाचा ससुर राजेन्द्र सैनी, उनकी पत्नी ममता, अपनी पत्नी पूजा और दो साल के बेटे को लेकर माता वैष्णों देवी के दर्शन को गए थे। लेकिन माता के दर्शन के बाद लौटते समय बस को आतंकियों ने घेरा और कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया। राजस्थान और यूपी के कई पर्यटकों ने इस हमले में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद देश का गुस्सा उबल रहा है। राजधानी जयपुर में प्रदर्शन हो रहे हैं। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।
पवन जयपुर में ही ई मित्र की दुकान का संचालन करते थे। वहीं उनके चाचा ससुर चौमू क्षेत्र में कपड़ों का कारोबार करते थे। उनके एक बेटी और दो बेटे हैं। पवन ने आतंक की दास्तां खुद सुनाई। उनका कहना था कि बस खाई में गिरने के बाद भी आतंकी गोलियां चलाते ही रहे….। वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारना चाहते थे।

Hindi News / Jaipur / सरकार एक्शन लो…आसुओं की कीमत मांग रहा देश, वैष्णो देवी के दर्शन करने परिवार को ले गया था पवन, अब लाशें लेकर लौटा, बोला सब खत्म हो गया

ट्रेंडिंग वीडियो