जयपुर

21 नवम्बर को बनना शुरू हुआ था रैन बसेरा, अचानक हटा दिया, जानें कारण

winter shelters: लगभग हर बार नवम्बर के महीने तक तैयार हो जाते थे रैन बसेरे क्या इस बार बार जयपुर में नहीं बनेंगे रैन बसेरे ?

जयपुरDec 03, 2024 / 04:15 pm

rajesh dixit

जयपुर। रैन बसेरों का इंतजार लंबा खींच सकता है। इस बार यह इंतजार दिसम्बर के महीने के मध्य तक जा सकता है। दरअसल हर बार नवम्बर में बनकर तैयार हो जाने वाले रैन बसेरों का इस बार कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहा है। इस कारण खानाबदोश, एसएमएस अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन और अन्य जरूरतमंद लोग परेशान हो रहे हैं और सर्दी से बचने के लिए जुगाड़ करते दिख रहे हैं। सर्दी तीखी होने के बाद भी रैन बसेरे नजर नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि राइजिंग राजस्थान के चलते फिलहाल इसे टाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें

रिश्ते कलंकित: चौदह साल की बहन को धमकाकर सात महीने पहले किया था रेप

बनना शुरू हुए लेकिन हटा दिए…

दरअसल इस बार भी पिछली बार की तरह जेकेलोन अस्पताल के पास, अलबर्ट हॉल के पीछे रैन बसेरों का निर्माण शुरू हो गया था। जेके लोन अस्पताल के बाहर बनने वाला सबसे बड़ा रैन बसेरा 21 नवम्बर से बनना शुरू हो गया था, लेकिन बताया जा रहा है कि उसे अचानक हटा दिया गया। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि राइजिंग राजस्थान के चलते ऐसा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रैन बसेरे नहीं बनने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। जयपुर में करीब दस से ज्यादा जगहों पर रैन बसेरे बनाए जाते हैं, लेकिन इस बार अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें

सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर परीक्षा की “आंसर की” पांच दिसम्बर को होगी जारी

Hindi News / Jaipur / 21 नवम्बर को बनना शुरू हुआ था रैन बसेरा, अचानक हटा दिया, जानें कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.