जयपुर

Rajasthan: राजस्थान की 50 तहसीलों में बिजली संकट की आहट! सामने आई ये हैरान कर देने वाली वजह

Rajasthan Electricity Crisis: राजस्थान की 50 तहसीलों में लाखों आवासीय व कॉमर्शियल कनेक्शन के साथ-साथ बड़ी संख्या में कृषि कनेक्शनधारी भी हैं। यदि थोड़ी भी काेताही बरती तो बिजली संकट…

जयपुरOct 02, 2024 / 08:40 am

Anil Prajapat

जयपुर। बिजली सप्लाई के मुख्य स्रोत विद्युत सब स्टेशनों को ठेके पर देने का विवाद थमा नहीं कि अब 132 केवी क्षमता के दूसरे 92 जीएसएस पर संकट गहरा गया है। अनुबंधित कंपनी के इन जीएसएस के ऑपरेशन-मेंटीनेंस से पूरी तरह हाथ खींच लेने से यह हालात बने है। इससे घबराए विद्युत प्रसारण निगम को अपने कर्मचारियों को तत्काल वहां काम संभालने के लिए भेजना पड़ा है।
तकनीकी कर्मचारियों के साथ कनिष्ठ व सहायक अभियंताओं की फिलहाल 15 दिन के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इन जीएसएस से करीब 50 तहसीलों में बिजली सप्लाई की जा रही है। यहां लाखों आवासीय व कॉमर्शियल कनेक्शन के साथ-साथ बड़ी संख्या में कृषि कनेक्शनधारी भी हैं। यदि जीएसएस को संभालने में थोड़ी भी काेताही बरती जाती है तो बिजली संकट की आशंका बनेगी। इस बीच निगम ने इन 92 जीएसएस को भी फिर से ठेके पर देने की तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले में वास्तविक स्थिति जानने के लिए प्रसारण निगम के मुख्य अभियंता एवं निदेशक ऑपरेशन सुरेश मीना को कॉल और मैसेज किए, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल का गरीबों को तोहफा, इतने परिवारों को आज मिलेगा अपना आशियाना

सवाल- पुख्ता बैकअप प्लान क्यों नहीं?

कांग्रेस और भाजपा दोनों सरकारों में जीएसएस को ठेके पर देने का काम हुआ। यह स्थिति नई नहीं है, लेकिन पुख्ता बैकअप प्लान नहीं होने से सवाल खड़े हो रहे हैं। अफसरों को शुरुआती दौर में आभास ही नहीं हुआ कि कंपनी अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। जब जीएसएस पर कंपनी के कर्मचारी नहीं पहुंचे तो खलबली मची।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के चार हजार शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, जानें क्यों

पहले यह चल रहा

निगम ने पिछले दिनों ही 132 केवी क्षमता के 150 सब स्टेशन को ऑपरेशन-मेंटीनेंस के लिए निजी हाथों में सौंपने पर काम शुरू किया। इस पर करीब 95 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके पीछे हर बार की तरह कर्मचारियों की कमी का हवाला दिया गया। निगम ने सरकार से भर्ती के लिए स्वीकृति मांग रखी है। अब तक 255 जीएसएस को ठेके पर दिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के ऐतिहासिक रेलवे ट्रैक का 150 साल बाद दोहरीकरण, भूमि अवाप्त की प्रक्रिया जल्द


यह भी पढ़ें

शराब का शौक पूरे करने के लिए खेलने लगा ऑनलाइन सट्टा, कर्ज में डूबा तो खुद के घर में ही कर दिया ये ‘कांड’

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: राजस्थान की 50 तहसीलों में बिजली संकट की आहट! सामने आई ये हैरान कर देने वाली वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.