टमाटर का रंग होगा फीका, इसी माह गिरेंगे दाम…बेंगलूरु और नासिक से नए टमाटर की बढ़ेगी आवक
कारगर नहीं हुए सरकारी प्रयास
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता का कहना है कि इस साल उड़द दाल जहां 10 रुपए किलो महंगी हुई हैं, वहीं मूंग दाल के दाम 8 रुपए प्रति किलो चढ़ चुके है। सरकार ने दालों के दाम काबू में करने के लिए अरहर और उड़द दाल पर लगने वाली सामान्य कस्टम ड्यूटी को भी जीरो कर दिया है, फिर भी खाद्य मंडियों में इनके दाम कम नहीं हो रहे है। मानसून में देरी, कहीं ज्यादा कहीं कम बारिश होने की वजह से अगले सीजन के लिए दाल की बुवाई कम हुई है। 15 जुलाई तक पिछले साल के मुकाबले 25.8 फीसदी कम रकबे पर दलहन फसलों की बुआई हुई है।