जयपुर

Video Viral: स्कूल से पार हो जाते थे बच्चे… एक दिन गुरुजी ने पुलिसवालों की तरह दिमाग लगा दिया…. जनता बोली मान गए गुरुजी

उसके बाद प्रिंसिपल ने अन्य शिक्षकों की मदद से बाजारों में और पार्कों में रेड की। गुरुजी को आता देखते ही बच्चों के होश उड़ गए।

जयपुरSep 09, 2022 / 01:59 pm

JAYANT SHARMA

जयपुर
भीलवाड़ा में एक सरकारी स्कूल में कक्षा नौ से बारह तक के बच्चे लगातार कम हो रहे थे। आए दिन स्कूल में शिक्षक ये ही शिकायत करते कि बच्चे नहीं आ रहे हैं। जबकि नामाकंन पूरा है। ऐसे में गुरुजी ने बच्चों को समझाया लेकिन वे नहीं माने। उनको देखकर और बच्चे भी बिगड़ने लगे। जब पानी सिर से उपर होकर गुजरने लगा तो गुरुजी ने गदर मचा दिया। स्कूल के प्रीेसिंपल ने पुलिसवालों की तरह दिमाग लगाना शुरु किया और उसके बाद बच्चों के ठिकाने पर छापे मारना शुरु कर दिया।
आज जब यह सब हुआ और बच्चों के पीछे भागते हुए गुरुजी लोगों को दिखार्इ्र दिए तो जनता ने भी गुरुजी का साथ दिया। मामला भीलवाड़ा जिले के राजेन्द्र नगर का है। दरअसल आज भी नौंवी से लेकर बारहवीं तक के कई बच्चे स्कूल से पार थे। राजेन्द्र नगर में स्थित सरकारी स्कूल में जब सवेरे प्रिसिपल पहुंचे तो अन्य शिक्षकों ने कहा कि आज भी बच्चे कम आए हैं।
इस पर प्रिंसिपल श्याम लाल ने पता किया तो पता चला कि बच्चे अपने घरों से निकले हैं स्कूल जाने के लिए लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे। उसके बाद अन्य बच्चों से पता किया तो बाजार में और पार्कों में बच्चों के ठिकानों के बारे में पता चला। उसके बाद प्रिंसिपल ने अन्य शिक्षकों की मदद से बाजारों में और पार्कों में रेड की। गुरुजी को आता देखते ही बच्चों के होश उड़ गए।
उसके बाद वे अपने बैग छोड़कर भाग गए। गुरुजी ने उनका पीछा भी किया लेकिन बात नहीं बनी। बाद में सभी बच्चों के के बैग स्कूल ले जाए गए। वहां से उनके परिवार वालों को नोटिस भेजा गया है। बच्चों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Jaipur / Video Viral: स्कूल से पार हो जाते थे बच्चे… एक दिन गुरुजी ने पुलिसवालों की तरह दिमाग लगा दिया…. जनता बोली मान गए गुरुजी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.