महिला के गले से तोड़ ले गए चेन, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
महेश नगर थाना इलाके में चोरों के हौसले बुलन्द हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले बदमाश मारपीट कर एक युवक से एक लाख रुपए लूट ले गए। वहीं रविवार को दीवाली की खरीदारी करने के बाद घर लौट रही एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाश शिव निवास मैरिज गार्डन के पास चेन तोड़ ले गए। महिला ने अपनी चेन बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक रुप नगर प्रथम निवासी सरला शर्मा (50) पत्नी रमेश चंद दिवाली की खरीददारी करने महेश नगर गई थी। शिव निवास मैरिज गार्डन के पास एक युवक फोन पर बात करता हुआ आया और सरला शर्मा के गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गया। यह देख उन्होंने अपनी चेन बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। जिस समय यह वारदात हुई उस जगह आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई।