जयपुर

पीएम मोदी की भेजी चादर आज अजमेर शरीफ दरगाह में की जाएगी पेश, जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर आज अजमेर में दरगाह में पेश की जाएगी।

जयपुरJan 04, 2025 / 08:55 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर आज अजमेर में दरगाह में पेश की जाएगी। मोदी से मिली चादर लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू आज सुबह 7:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। अजमेर में रिजिजू 813 वें उर्स के मौके पर 11 बजे यह चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ पर पेश करेंगे। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
अजमेर शरीफ दरगाह की अपनी यात्रा से पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को दिल्ली में निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह का दौरा किया। उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी आज अजमेर दरगाह में चादर चढ़ाने साथ आए हैं। रिजिजू ने कहा कि देश में भाईचारे और शांति पर पीएम मोदी का संदेश लेकर मैं अजमेर शरीफ जा रहा हूं।
संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई आज चादर दरगाह में चढ़ाई जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं, ताकि कोई असुविधा न हो। जिला प्रशासन मुस्तैद है। वहीं रेंज डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने कहा कि लगभग पांच हजार पुलिसकर्मियों को यहां पर तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जा रही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से मोदी दस बार अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ा चुके हैं। यह 11 वीं बार होगा जब उन्होंने इस परंपरा में हिस्सा लिया है। पिछले साल 812 वें उर्स के दौरान प्रधानमंत्री की ओर से मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल के साथ तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जमाल सिद्दीकी ने दरगाह पर चादर पेश की थी। अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू उनकी ओर से चादर पेश कर रहे है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / पीएम मोदी की भेजी चादर आज अजमेर शरीफ दरगाह में की जाएगी पेश, जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.