15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनचलों की राजधानी,दिनदहाड़े छेड़खानी

राजधानी में पुलिस ने गत पांच माह में 5971 मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने मनचलों को पकड़ा, लेकिन अधिकांश को पाबंद कर छोड़ दिया या फिर शांतिभंग में गिरफ्तार कर इतिश्री कर ली। इससे बेखौफ हुए मनचले महारानी कॉलेज के बाहर जैसी बेहूदा हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
punjabi-girls.png

लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा

राजधानी में पुलिस ने गत पांच माह में 5971 मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने मनचलों को पकड़ा, लेकिन अधिकांश को पाबंद कर छोड़ दिया या फिर शांतिभंग में गिरफ्तार कर इतिश्री कर ली। इससे बेखौफ हुए मनचले महारानी कॉलेज के बाहर जैसी बेहूदा हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।

गौरतलब है कि बालिकाओं के स्कूल-कॉलेजों के खुलने और छुट्टी होने के समय मनचलों पर नजर रखकर कार्रवाई करने के लिए निर्भया स्क्वायड है। स्क्वायड में 211 महिला जवान हैं, लेकिन स्कूल-कॉलेजों के बाहर स्क्वायड बहुत कम नजर आती हैं।

महारानी कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ का हाल ही एक मामला सामने आने के बाद अब और लड़कियां भी अपने साथ हुई छेड़छाड़ पर मुखर हो रही हैं। छात्राओं का कहना है कि यह पहली घटना नहीं बल्कि आए दिन इस तरह के वाकये हो रहे हैं। कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ही सुरक्षा मुहैया करवाने में विफल रहे हैं। ऐसे में हम खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

स्थान मनचलों की संख्या

पार्क, बाजार, अस्पताल 2167

मॉल 190

पर्यटन स्थल 131

स्कूल-कॉलेजों के बाहर 113

बस स्टैंड व बसों में 84

अंधेरे वाले स्थानों पर 16

शादी का दबाव बनाने के संबंध में 597

कॉल कर व सोशल मीडिया पर परेशान करना 21

अन्य स्थानों पर कार्रवाई 2652

कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते एबीवीपी से जुड़े विद्यार्थी।

प्राचार्य ने लिखा पुलिस कमिश्नर को पत्र

वहीं, छात्राओं के आक्रोश को देखते हुए कॉलेज प्राचार्य आभा जैन भी सोमवार को बैकफुट पर नजर आईं। उन्होंने पुलिस चौकी, महिला सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती, कॉलेज के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा।

पुलिस ने की मामले में लीपापोती : किरोड़ी

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर कहा कि बेटियों से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यक अपराधी को बचाने के लिए कमजोर धारा में मुकदमा दर्ज कर लीपापोती की है।

टोल फ्री नंबर 1090 पर करें शिकायत

एडिशनल डीसीपी सुनीता चौधरी ने कहा कि स्कूल-कॉलेजों के बाहर और आस-पास निर्भया स्क्वायड टीम का मूवमेंट रहेगा। इसके लिए अलग-अलग टीम को जिम्मेदारी दी गई है। स्कूल, कॉलेज ही नहीं, बाजार, पार्क, पर्यटन स्थल सहित कहीं पर भी महिलाओं और छात्राओं से अभद्रता करने, छेड़छाड़ करने या फिर अन्य किसी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ टोल फ्री नंबर 1090 पर सूचना दी जा सकती है।

सब कह रहे थे- इट्स नॉर्मल...
‘‘कॉलेज गेट पर छात्राओं से बेहूदा हरकत किए जाने का यह पहला मामला नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिन पहले मैं और मेरी सहेली घर जाने के लिए कॉलेज से निकले तो उसी समय बाइक पर एक लड़का आया और पता पूछने के बहाने रुक गया। हम दोनों उसे पता बता ही रहे थे कि अचानक उसने मुझ पर हाथ मारा। फिर भद्दी बातें करने लगा। हम दोनों डर गए और वापस कॉलेज में अंदर आए। यहां सिक्योरिटी गार्ड को बताया तो उन्होंने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते, यह कॉलेज के बाहर का मामला है। कॉलेज के अंदर और बाहर तीन-चार लोगों को बताया लेकिन उन्होंने भी कोई मदद नहीं की। वह लड़का चार बार आया। हम दोनों बहुत डर गए थे। सब कह रहे थे- इट्स नॉर्मल..इस पर ध्यान मत दो। ’’