70 हजार रुपए में भ्रूण लिंग परीक्षण का सौदा
अवस्थी ने बताया कि डिकॉय दल ने सूचना के आधार पर एक महिला दलाल से संपर्क किया। दलाल ने 70 हजार रुपए में भ्रूण परीक्षण करवाने की बात कही। दलाल के कहने पर योजनानुसार डिकॉय गर्भवती ने 20 हजार रुपए फोन-पे एप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दलाल ने डिकॉय गर्भवती महिला को सबसे पहले गुरुवार को अपने रॉयल सिटी कालवाड़ रोड स्थित निजी संस्कार हेल्थ होम केयर पर बुलाया। इसके बाद अगले दिन शुक्रवार दोपहर अपने सेंटर पर बुलाया। डिकॉय दल के वाहन में ही सवार होकर सीकर रोड स्थित निजी सोनोग्राफी सेंटर पहुंची। जहां स्वयं के हस्ताक्षरित रोगी पर्ची बनाकर गर्भवती महिला की सामान्य सोनोग्राफी करवाई।
सोनोग्राफी रूम में अचानक हुआ कुछ ऐसा…
सोनोग्राफी करवाते समय रेडियोलॉजिस्ट ने दलाल महिला के आचार व्यवहार के संदेह होने पर बाहर निकाल दिया। इस दौरान टीम ने दलाल को भ्रूण परीक्षण करवाने के लिए प्रेरित करने और ठगी करने के मामले में पकड़ लिया। महिला दलाल स्वयं को पेशेंट होम केयर संचालक बताती है। उसके पास स्वास्थ्य से जुड़ी कोई डिग्री नहीं मिली। मामले में दलाल महिला से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकार के अपराध में शामिल अन्य सोनोग्राफी सेंटर्स की भी जांच की जाएगी।