दरअसल उच्चैन थाना इलाके में स्थित एक गांव में चार दिसम्बर को शादी थी। जिस दुल्हन की शादी थी वो कार के सनरूफ पर बैठकर आई और उसने धमाकेदार एंट्री की। उस समय फिल्मी गाने चल रहे थे। कार की एंट्री के बाद दुल्हन रुकी और उसे किसी ने देसी तमंचा दिया। उसने पहले तो उसे नीचे ही चलाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसे हवा में उपर की ओर चलाने का प्रयास किया।
लेकिन उसका ट्रिगर ज्यादा भारी होने के कारण वह दबा नहीं तो पास ही खडे़ चचेरे भाई ने उसकी मदद की और हवा में दो बार फायर कराए। उसके बाद दुल्हन का भी दिल खुल गया और उसने भी एक फायर ठोक दिया। फिर दूसरे फिल्मी गाने बजने लगे, शादी हुई और रात में दुल्हन विदा हो गई।
लेकिन इस पूरी घटना का करीब डेढ़ मिनट का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया। यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने अब इस मामले में हर्ष फायरिंग करने का केस दर्ज कर लिया। अब दुल्हन के चचेरे भाई को अरेस्ट करने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शादियों में इस तरह से हर्ष फायरिंग के दौरान पहले भी प्रदेश भर में कई हादसे हो चुके हैं और कई लोग जान तक गवां बैठे हैं।