1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किताब “अनबर्बाद” ने रचा इतिहास, बिकीं 50 हजार से अधिक प्रतियां

मशहूर एजुकेटर और यूथ मेंटोर शोभित निर्वाण की नई किताब "अनबर्बाद" 10 मार्च को लॉन्च हुई। यह किताब एकेडमिक लाइफ का प्रेशर झेल रहे छात्रों के लिए एक व्यावहारिक और प्रेरक गाइड है। 10 मार्च की शाम को रिलीज़ होने के एक मिनट के भीतर ही "अनबर्बाद" बेस्टसेलर लिस्ट में पहले नंबर पर पहुँच गई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Mar 17, 2025

- लॉन्च के एक मिनट के भीतर ही बन गयी बेस्टसेलर, मिला #1 पोजीशन

जयपुर। मशहूर एजुकेटर और यूथ मेंटोर शोभित निर्वाण की नई किताब "अनबर्बाद" 10 मार्च को लॉन्च हुई। यह किताब एकेडमिक लाइफ का प्रेशर झेल रहे छात्रों के लिए एक व्यावहारिक और प्रेरक गाइड है। 10 मार्च की शाम को रिलीज़ होने के एक मिनट के भीतर ही "अनबर्बाद" बेस्टसेलर लिस्ट में पहले नंबर पर पहुँच गई। 24 घंटे में बिकी 50 हज़ार से अधिक किताबें। यह किताब के प्रति पाठकों के बीच जबरदस्त उत्साह को दिखाता है।

"अनबर्बाद" में, शोभित निर्वाण ने कोटा में एक छात्र के तौर पर बिताए अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध किया है। निर्वाण को कोटा में रहते हुए, प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े दबाव और परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अपनी जिन्दगी की कहानियों और काम के टिप्स, उन्होंने इस किताब में सांझा किया है। इस किताब के जरिये वह छात्रों को डिसट्रैक्शन को मैनेज करने, हमेशा प्रेरित बने रहने और सफलता हासिल करने के टिप्स और टूल्स शेयर कर रहे हैं। किताब के हर चैप्टर में इफेक्टिव स्टडी, टाइम मैनेजमेंट और पॉजिटिव माइंडसेट बनाए रखने के उपाय बताए गए है।

एक गाइड से कहीं अधिक, "अनबर्बाद" युवा पाठकों को चुनौतियों को व्यक्तिगत और शैक्षणिक विकास अवसरों में बदलने की समझ प्रदान करता है। शोभित की सरल लेखन शैली ने जटिल अवधारणाओं को भी आसान बना दिया है। छात्र उनके बताए उपायों को आसानी से अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में लागू कर सकते हैं। यह पुस्तक उन छात्रों के लिए बहुत ज़रूरी है, जो आत्मविश्वास के साथ अपनी पढ़ाई में एक्सेलेंस पाना चाहते हैं।

किताब के बारे में बोलते हुए, शोभित निर्वाण ने कहा, "मैंने'अनबर्बाद' इसीलिए लिखी, ताकि छात्रों को वह जानकारी और मदद मिल सके, जो मैं अपने छात्र जीवन में चाहता था। मेरा मकसद हर छात्र को अपनी क्षमता का एहसास कराने और आत्मविश्वास के साथ अपनी शैक्षिक चुनौतियों का सामना करने में मदद करना है।"