25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

नेवटा बांध में डूबे दोनों युवकों के शव को निकाला बाहर

नाव पलटने से नेवटा बांध में डूब गए थे दो जने

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 05, 2022

सेज थाना अंतर्गत नेवटा बांध में शनिवार को नाव पलट जाने से डूब गए दोनों युवकों के शव को एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने बांध से निकाल लिया। स्थानीय निवासी सुरेश कुमार गुर्जर पुत्र रामस्वरूप गुर्जर (21) का शव रविवार को निकाल लिया गया था, जबकि दूसरे युवक गणेश नगर झोटवाड़ा निवासी सक्षम ताम्बी पुत्र वीरेंद्र ताम्बी (25) के शव को सोमवार सुबह निकाला गया।
एसडीआरएफ के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार 3 सितंबर की शाम पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर आयुक्तालय से नेवटा बांध में नाव पलटने से दो युवकों के डूब जाने की सूचना मिलने पर बाढ़ बचाव हेतु बटालियन मुख्यालय गाडोता जयपुर में तैनात ए कंपनी के प्रभारी हैड कांस्टेबल पप्पू राम समेत 10 जवानों की टीम आपदा राहत उपकरणों के साथ तुरंत मौके पर भेजी गई। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सिविल डिफेंस की एक टीम द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे थे किंतु सफलता नहीं मिल पाई थी।

डिप्टी कमांडेंट गणपति महावर और सहायक कमांडेंट सुरेश कुमार महरानिया को ऑपरेशन का सुपरविजन का दायित्व सौंपा गया। बांध की गहराई 35 फीट, लंबाई 1 किलोमीटर तथा चौड़ाई 800 मीटर है। टीम कमांडर के निर्देश पर टीम के जवान पोखर मल, मोतीराम, महेंद्र, मनराज, कुलदीप, राजीव, महेंद्र कुमार, श्रीराम तथा ओम प्रकाश ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। काफी प्रयासों के बावजूद शव बरामद ना होने पर देर रात ऑपरेशन स्थगित कर दूसरे दिन रविवार सुबह को फिर से शुरू किया गया।
अथक परिश्रम और कड़ी मेहनत से रेस्क्यू टीम ने करीब 11:00 बजे बांध में डूबे स्थानीय नेवटा महापुरा गांव निवासी युवक सुरेश कुमार का शव बाहर निकाला। दूसरे युवक की तलाश में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान स्थानीय प्रशासन की मांग पर गाडोता मुख्यालय एवं नारेली अजमेर से एसडीआरएफ की दो अतिरिक्त रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया।
एसडीआरएफ की टीम ने अंडर वाटर स्कूबा डाइविंग सेट और अंडर वाटर कैमरे की मदद से बांध में रात 9:00 बजे तक सर्च ऑपरेशन किया। अगले दिन सोमवार 5 सितंबर की सुबह 7:15 बजे सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया। अथक प्रयासों के बाद रेस्क्यू टीम ने करीब 7:45 बजे बांध में डूबे दूसरे युवक सक्षम तांबी का शव बरामद कर बाहर निकाला और स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द किया।