19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने का घटने लगा आकर्षण, चांदी भी फिसलकर 68 हजार के नीचे

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आने लगी है।

2 min read
Google source verification
सोने का घटने लगा आकर्षण, चांदी भी फिसलकर 68 हजार के नीचे

सोने का घटने लगा आकर्षण, चांदी भी फिसलकर 68 हजार के नीचे

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आने लगी है। बीते 23 दिनों में सोना 1500 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी की कीमतों में 4200 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 8.22 डॉलर की गिरावट के साथ साथ 1827.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हाजिर चांदी में 0.23 डॉलर प्रति औंस की कमजोरी दर्ज की गई है और यह 21.64 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ें : अब नहीं बढ़ेंगे प्याज के दाम, किसानों ने खूब लगाया प्याज, रिकॉर्ड स्तर को छू सकता था प्याज का उत्पादन

23 दिन में सोना 1500 और चांदी 68 हजार से नीचे

पिछले 23 दिनों में सोना अब तक 1900 रुपए प्रति दस ग्राम तक टूट चुका हे। एक फरवरी को सोना 59,200 रुपए पर था, जो अब 57,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बजट के बाद 2 फरवरी को सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। अगर बात चांदी की करें, तो फरवरी में इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सर्राफा बाजार में ये 4200 रुपए लुढ़ककर 67,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले एक फरवरी को इसके दाम 71,600 रुपए थे।

यह भी पढ़ें : दलहन बुवाई के लिए किसानों को प्रोत्साहन, ताकि उत्पादन बढ़े निर्मला सीतारमण

सर्राफा कारोबारी दे रहे छूट

कई सर्राफा संस्थानों की ओर से गहनें बनवाई में 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही कुछ संस्थानों की ओर से उपहार योजना का भी लाभ दिया जा रहा है। इन दिनों गोल्ड लोन की मांग भी बढ़ी है।

यह भी पढ़ें : ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों को पेंशन देना बन सकता है मुसीबत : निर्मला सीतारमण

बजट में बढ़ाया गया था सीमा शुल्क

वित्त मंत्री ने आम बजट में सोने और इमिटेशन ज्वेलरी पर सीमा शुल्क 20 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी, चांदी पर 7.5 फीसदी से 15 फीसदी करने की घोषणा की गई थी। इससे बजट के बाद सोने के दामों में तेजी आई थी। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार 2023 में सोना 64,000 रुपए तक पहुंच सकता है।