जयपुर

सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर परीक्षा की “आंसर की” पांच दिसम्बर को होगी जारी

CET Senior Secondary Level Exam: सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा पिछले माह 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी।

जयपुरDec 03, 2024 / 11:02 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी ) सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की आंसर की जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। यह आंसर की आगामी माह पांच दिसम्बर को जारी की जाएगी।
सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा पिछले माह 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी।इस परीक्षा में 18.65 लाख आवेदन आए थे। जबकि इस परीक्षा में 15.42 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस तरह कुल 82.73 फीसदी उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तारीख बदली, लेकिन शीतकालीन अवकाश पर अभी तक असमंजस, जानें कारण

चूक मत जाना: स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन फार्म 4 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा में कुल 2202 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह परीक्षा 24 विभिन्न विषयों के लिए होगी।आयोग सचिव के मुताबिक, परीक्षा की तिथि और स्थान के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

डमी कैंडिडेट्स और दोहरे आवेदन का खेल खत्म: भर्ती परीक्षाओं में आधार सत्यापन का बड़ा कदम

Hindi News / Jaipur / सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर परीक्षा की “आंसर की” पांच दिसम्बर को होगी जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.