जयपुर

सीईटी परीक्षा की “आंसर की” को लेकर आया अपडेट, इस दिन जारी होगी “आंसर की”

CET Answer Key: सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा पिछले माह 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। वहीं सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को हुई थी।

जयपुरNov 10, 2024 / 06:30 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) की “आंसर की” को लेकर अपडेट आया है। बोर्ड ने बताया सीईटी की दोनों स्तर की परीक्षा स्नातक व सीनियर सैकण्डरी की “आंसर की” जल्द जारी की जाएगी।
इसमें स्नातक स्नातक की सीईटी परीक्षा की आंसर की 20 नवम्बर तक जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की “आंसर की” आगामी माह 5 दिसम्बर तक जारी करने का पूरा प्रयास होगा।
सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा पिछले माह 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। वहीं सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को हुई थी। दोनों परीक्षाओं में लाखों परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा: आया नया अपडेट, कितने नम्बर का होगा पेपर, किस तरह के आएंगे सवाल?

Hindi News / Jaipur / सीईटी परीक्षा की “आंसर की” को लेकर आया अपडेट, इस दिन जारी होगी “आंसर की”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.