scriptगर्मी के तीखे तेवर से हांफने लगे रेलवे के एसी कोच, आरामदायक सफर पर संकट | Patrika News
जयपुर

गर्मी के तीखे तेवर से हांफने लगे रेलवे के एसी कोच, आरामदायक सफर पर संकट

भीषण गर्मी के कारण ट्रेनों के एसी कोच हांफने लगे हैं। जिससे यात्रियों के आरामदायक सफर पर संकट खड़ा हो रहा है। यात्रियों को सफर के दौरान गर्मी और घुटन जैसी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

जयपुरJun 05, 2024 / 05:23 pm

Amit Pareek

jaipur

एसी कोच से निकलते यात्री। (फाइल)

भीषण गर्मी के कारण ट्रेनों के एसी कोच हांफने लगे हैं। जिससे यात्रियों के आरामदायक सफर पर संकट खड़ा हो रहा है। यात्रियों को सफर के दौरान गर्मी और घुटन जैसी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
दरअसल, इन दिनोंं गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। यहां तक कि ट्रेनों के एसी कोच में सफर करने वाले लोग भी परेशान है। क्योंकि बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट, गरीब रथ एक्सप्रेस, जयपुर-गोमती नगर, असारवा-जयपुर एक्सप्रेस समेत कई एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों में एसी कोच में कूलिंग कम होना या बार-बार एसी के बंद होने की शिकायतें मिल रही हैं। यात्री सोशल साइट्स के जरिए इस तरह की शिकायत प्रतिदिन अफसरों तक पहुंचा रहे हैं। ऐसे हालात पैदा होने की वजह गर्मी केे साथ साथ रेगुलर मेंटीनेंस का अभाव बताया जा रहा है। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुछ ट्रेनों में शिकायत मिल रही है, उनका तुरंत समाधान किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / गर्मी के तीखे तेवर से हांफने लगे रेलवे के एसी कोच, आरामदायक सफर पर संकट

ट्रेंडिंग वीडियो