जयपुर

देश दिवाली मना रहा था और पांच साल की लाड़ो अपने पिता को अंतिम विदाई दे रही थीं…. पूछती रही पापा कहां गए, रूला गई ये तस्वीरें

उसे नहीं पता था कि यह सब क्या हो रहा है। हर कोई उसे दुलार रहा था और रोऐ जा रहा था। बाद में उसने अपने पिता को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद हर किसी का कलेजा फट पडा।

जयपुरOct 25, 2022 / 10:04 am

JAYANT SHARMA

जयपुर
सोमवार को पूरा देश दिवाली मना रहा था। बच्चों को खुश करने के लिए उनके माता पिता उन्हें पटाखे और मिटाई दिला रहे थे। आतिशबाजी हो रही थी, मिठाईयां बांटी जा रही थीं लेकिन इस दौरान राजस्थान में पांच साल और नौ महीने की मासूम बेटियां अपने पिता को अंतिम विदाई दे रहीं थीं। ये तस्वीरें जब सामने आई तो हर कोई रो पडा, सबकी आखें नम हो गई।
अरुणाचल प्रदेश में पिछले दिनों सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में अपने पिता को खोने वाली दोनो बेटियों ने अपने अपने पिता को दिवाली के दिन विदा किया। अपने लाड़ लड़ाने वाले पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार को राजस्थान के दो शहरों से झकझोर देने वाले दो तस्वीरें सामने आई हैं। शुक्रवार को आंध्रप्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, इसमें राजस्थान के जवानों समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। राजस्थान में हनुमानगढ़ और झुझुनूं के शहीदों को सोमवार को अंतिम विदाई दी गई।
पांच साल की लाड़ो नहीं जानती कि अब पापा कभी नहीं आएंगे
झूझूनूं में पोसाना गांव की खैरवा ढाणी में सोमवार दोपहर बाद शहीद रोहिताश्व खैरवा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पांच साल की लाड़ली बेटी कभी किसी रिश्तेदार तो कभी किसी रिश्तेदार की गोद में जा रही थी। उसे नहीं पता था कि यह सब क्या हो रहा है। हर कोई उसे दुलार रहा था और रोऐ जा रहा था। बाद में उसने अपने पिता को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद हर किसी का कलेजा फट पडा।
पहले उसके साथी जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पत्नी सुनीता ने जब पति को अंतिम बार देखा तो वह बेसुध हो गई। घंटो बेसुध रही। परिवार के लोग उसे सभांलते रहे। देर शाम गांव वालों ने बुझे मन से अपने अपने घरों का रुख किया। शहीद के परिवार में आज भी मातम पसरा हुआ है। बेटी हर किसी से एक ही सवाल कर रही है कि ये सब क्या हो रहा है और पाप कहां चले गए हैं।

Hindi News / Jaipur / देश दिवाली मना रहा था और पांच साल की लाड़ो अपने पिता को अंतिम विदाई दे रही थीं…. पूछती रही पापा कहां गए, रूला गई ये तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.