सभी घायलों को भानपुर कलां सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां से गम्भीर घायल दो बच्चों को जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहीं 6 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। परिजन गोपाल मीणा ने बताया कि चैनपुरावास डेडवाड़ी गांव में मंगलवार दोपहर बाद अचानक एक पागल श्वान ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया।
इस दौरान बीच बचाव करने आए अन्य लोगों को भी श्वान ने हमला कर घायल कर दिया। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों ने श्वान को भगाया।
यह भी पढ़ें
हादसा: चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, झुलसे लोग, सारा सामान जलकर राख
पागल श्वान के हमले में मानवी (4) व तनीषा (3) पुत्री श्रवणलाल मीणा, मानस (9) व समीर (13) पुत्र भौंरीलाल मीणा, अरूण (5) पुत्र कृष्ण व सम्पति (30) पत्नी कृष्ण मीणा के अलावा अजय (14) पुत्र गोपाल व सालाराम (25) पुत्र श्योराम निवासी चैनपुरावास डेडवाड़ी घायल हो गए। ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को निजी वाहन से भानपुर कलां सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सक डॉ. द्वारका प्रसाद शर्मा सहित चिकित्साकर्मियों ने 6 घायलों को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। वहीं गम्भीर घायल मानवी व तनीषा को जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया। इधर, ग्रामीणों ने पागल श्वान को पकड़वाने की मांग की है।