सीएमओ में भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अवैध खनन की रोकथाम, पीएम कुसुम योजना, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, एक पेड़ मां के नाम अभियान, रोजगार मेले का नियमित रूप से आयोजन करने और सार्वजनिक कार्यों में जनसहभागिता को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। सीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो। इस पर फोकस कर काम शुरू किए जाएं। युवाओं को कौशल विकास में दक्ष करना जरूरी है।
उन्होंने आगामी दस वर्ष में प्रदेश में विद्युत मांग के लिए आवश्यक ऊर्जा उत्पादन करने की कार्ययोजना पर भी ध्यान देने की जरूरत बताई। सरकार ने तय किया है कि आगामी दो से तीन साल में किसानों को हर हाल में दिन में ही बिजली मिले। बैठक में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में आदर्श सौर ग्राम बनाने की दिशा में भी जल्द से जल्द कदम उठाने को कहा गया है। वृक्षारोपण महाअभियान के तहत प्रदेश में सात करोड़ पेड़ लगाने और उसे पालने पर भी चर्चा हुई। दो हजार वन मित्र बनाने को लेकर भी बैठक में निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें
Bisalpur Dam: जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से खुशखबर, जल्द खोले जा सकते हैं गेट
अवैध खनन की रोकथाम पर विशेष फोकस
सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन को रोकने के लिए अपनाए जा रहे परम्परागत तरीकों के साथ ही आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि रिमोट सेंसिंग डेटा, जियोग्राफिक इंफोर्मेशन सिस्टम जैसे गूगल अर्थ, राजधारा सिस्टम, सेटेलाईट इमेजनरी सिस्टम का उपयोग कर स्वीकृत क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध खनन करने वालों पर नजर रख कार्रवाई की जाए। बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार ने जनवरी से लेकर जून तक अवैध खनन को रोकने के लिए तीन बार अभियान भी चलाए हैं। करीब 1 हजार 723 मुकदमे भी दर्ज करवाए गए हैं। 458 को गिरफ्तार भी किया गया है। यह भी पढ़ें