जयपुर

Rajasthan Politics : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए नई आफत, तहसीलदार, पटवारी और बीडीओ ने खोला मोर्चा

Rajasthan Politics : राजस्थान राजस्व सेवा परिषद से जुड़े पटवारी, कानूनगो व तहसीलदार 20 और 21 अप्रेल को अवकाश पर रहकर तहसील, उपखण्ड व जिला मुख्यालय पर धरना देंगे।

जयपुरApr 20, 2023 / 07:20 pm

Anand Mani Tripathi

CM Ashok Gehlot

Rajasthan Politics : राजस्थान राजस्व सेवा परिषद से जुड़े पटवारी, कानूनगो व तहसीलदार 20 और 21 अप्रेल को अवकाश पर रहकर तहसील, उपखण्ड व जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। राजस्थान पटवार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कविया ने बताया कि राज्य सरकार ने अक्टूबर 2021 में हुए आंदोलन के बाद समझौता करते हुए मांगें मान ली थीं। आज तक उस समझौते का क्रियान्वयन नहीं हुआ है। ऐसे में फिर से पटवारी, तहसीलदार और कानूनगो आंदोलन पर उतरने को मजबूर हैं। यदि दो दिन में सरकार ने मांगें नहीं मानी तो 24 अप्रेल से सभी कार्मिक प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान का बहिष्कार करेंगे।

ये हैं प्रमुख मांगें…

यह भी पढ़ें

23 अप्रेल से सीएम गहलोत के लिए नई आफत, कांग्रेस को पड़ सकता है भारी

सरपंचों के बाद अब बीडीओ भी विरोध पर उतरे
ग्राम विकास अधिकारियों ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम सहायक विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तूंगा ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष भैंरु सहाय शर्मा ने बताया कि सरकार के साथ राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की मांगों को पूर्ण करवाने के लिए 2021 में किए गए समझौतों को लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

आंदोलन किया जाएगा
ज्ञापन में बताया कि सरकार द्वारा महंगाई राहत शिविर प्रशासन गांव के संग अभियान के शुरू होने से पूर्व सरकार द्वारा लिखित समझौता को लागू नहीं किया गया तो संघ द्वारा शिविरों का पूर्ण असहयोग करते हुए आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान संघ के पदाधिकारी ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, नरेश मीणा, ललिता मीणा, हनुमान सहाय गुर्जर मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए नई आफत, तहसीलदार, पटवारी और बीडीओ ने खोला मोर्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.