scriptविधि से संघर्षरत किशोर निरूद्व, चार बाइक बरामद | Teenager struggling with law arrested, four bikes recovered | Patrika News
जयपुर

विधि से संघर्षरत किशोर निरूद्व, चार बाइक बरामद

प्रताप नगर थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुरOct 31, 2021 / 07:05 pm

Lalit Tiwari

विधि से संघर्षरत किशोर निरूद्व, चार बाइक बरामद

विधि से संघर्षरत किशोर निरूद्व, चार बाइक बरामद

प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्व किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद की हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि प्रताप नगर जयपुर पूर्व के क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल एसपी अवनीश कुमार, एसीपी नेमीचंद खारिया और थानाप्रभारी बलवीर सिंह कस्वां के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए विधि से संर्घषरत किशोर को निरूद्व कर उसके कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि निरुद्व किशोर अपने लिए लैपटॉप और अन्य मौज शौक के लिए वाहन चुराता था। वह अपार्टमेंट के आस-पास पहले साईकिल से रैकी करता था और उसके बाद मौका देखकर वाहन चुराने की वारदात को अंजाम देता था। इस पूरे मामले में प्रताप नगर जयपुर पूर्व की स्पेशल टीम की विशेष भूमिका रही ।

Hindi News / Jaipur / विधि से संघर्षरत किशोर निरूद्व, चार बाइक बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो