
तीज माता की निकली सवारी
जयपुर. राजस्थानी लोक संगीत की धुनों के बीच मयूर नृत्य, कालबेलिया नृत्य सहित प्रदेश के अन्य लोक नृत्य की प्रस्तुति देते कलाकार। त्रिपोलिया गेट से शनिवार को निकली तीज माता की सवारी से पूर्व ऐसा ही नजारा दिखा। तीज माता के दर्शन कर महिलाओं ने अखंड सुहाग का वरदान मांगा व तीज माता के जयकारे भी लगाए। बड़ी संख्या में शहरवासी, पर्यटक और विदेशी पावणे सवारी देखने पहुंचे। वहीं, रविवार को बूढ़ी तीज की सवारी निकलेगी।
विदेशी ट्यूरिस्ट भी पहुंचे
तीज माता की सवारी को देखने का क्रेज ऐसा था कि देशी विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में त्रिपोलिया गेट पर पहुंचे। बरामदे के उपर चढ़कर वह तीज माता की सवारी देख रहे थे और मां की फोटो को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे। बाहर से आए विदेशियों का कहना था कि तीज माता की सवारी देखने वह पिछले कई साल से जयपुर आ रहे है। यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है। जयपुर सचमुच गुलाबी शहर है।
Published on:
19 Aug 2023 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
