फर्जीवाड़े का एक और बड़ा खुलासा : 52 पीटीआई की और निकली फर्जी डिग्रियां, अब तक 373 पीटीआई पर लटकी तलवार
अन्य संघों में भी उठीं समान मांगेंअखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) के गोपालपुरा स्थित देवरी स्कूल में हुए सम्मेलन में प्रोफेसर अनिल मिश्रा मुख्य वक्ता थे, जबकि शंकर लाल जाट ने नैतिक शिक्षा की जरूरत पर जोर दिया। वहीं, अखिल राजस्थान शिक्षक कर्मचारी महासंघ (समायोजित) के समेलन में शिक्षा की वर्तमान स्थिति और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार-विमर्श हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष अशोक शर्मा ने समायोजित शिक्षकों की लंबित मांगों पर चर्चा की।
Diwali holidays: स्कूलों व कॉलेजों में कल से दीपावली अवकाश शुरू, जानें स्कूल व कॉलेजों में कितने दिनों के रहेंगे अवकाश
नोटिफिकेशन जारी करने की मांगराजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का शैक्षिक समेलन महात्मा गांधी विद्यालय, प्रताप नगर में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा रहे। प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, डीपीसी के लंबित मामलों और पुरानी पेंशन जैसी समस्याओं के समाधान की मांग उठाई और चेतावनी दी कि इनका समाधान न होने पर शिक्षक लामबंद हो सकते हैं।