तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर शहीद स्मारक पर शिक्षकों का धरना जारी है। तीन शिक्षक आमरण अनशन पर हैं। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के आह्वान पर शहीद स्मारक जयपुर में बुधवार से जो धरना शुरू हुआ था वह गुरुवार को भी जारी है। शिक्षकों के महाआंदोलन ने गति देते हुए तीन शिक्षक सुनील महला , सूरजभान और ब्रजलता आमरण अनशन पर बैठ गए। है। तीनों ने कहा कि कई बार धरने प्रदर्शन के बावजूद भी ट्रांसफर नहीं हुए हैं। अत: हमारे पास केवल एक ही विकल्प है आमरण अनशन। जब तक तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ट्रांसफर नहीं हो जाते आमरण अनशन चलता रहेगा। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शहीद स्मारक पर बैठे इन शिक्षकों के टैंट रात को उखाड़ दिए और उन्हें हटाने की भी कोशिश की लेकिन शिक्षक धरना समाप्त करने के लिए तैयार नहीं हुए। शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रनजीत मीणा ने कहा कि इस बार शिक्षक आरपार के मूड में हैं जिसे सरकार को समझना चाहिए। ढाई लाख तृतीय श्रेणी शिक्षक प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत हैं लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही जिसका अब शिक्षक करारा जवाब देंगे।
यह भी देखें : शहीद स्मारक पर जुटे शिक्षक, ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले किए जाने की है मांग
महासंघ ने दिया समर्थन
शिक्षकों के इस आंदोलन को महासंघ का भी समर्थन मिल गया है। कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने शहीद स्मारक पहुंचकर शिक्षकों की हौसला अफजाई की।