आरोपी अलग-अलग गैंग के साथ लोगों को फोन कर सस्ता सोना उपलब्ध करवाने का झांसा दे नकली सोने की ईंटें देकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। गिरोह ने जयपुरए गुजरातए महाराष्ट्र में ठगी की वारदात करनी कबूली है।
आरोपी एक साल में 28 बार जयपुर में रुका
आरोपी पिछले एक साल में 28 बार जयपुर में रुका। तीन बार में करीब 20 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके पास से एक कार भी जब्त की है।यह भी पढ़ें
राजस्थान को नए साल पर मिलेगी बड़ी सौगात, रिफाइनरी होगी शुरू; लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
यों पकड़ा आरोपी
थानाप्रभारी मदन कड़वासरा ने बताया कि सूचना मिली थी कि लाल कार में टटलू गैंग का सरगना इरशाद नकली सोने की ईंटों को मुहाना मंडी के पास बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने कांस्टेबल राजेश को बोगस ग्राहक बनाकर ठग से सोना खरीदने के लिए भेजा। दो लाख रुपए में सौदा तय हो जाने के बाद कांस्टेबल का इशारा पाते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।यह भी पढ़ें