scriptटाटा स्टारबक्स ने खोले दो नए स्टोर | Tata Starbucks opens two new stores | Patrika News
जयपुर

टाटा स्टारबक्स ने खोले दो नए स्टोर

19 शहरों में 224 स्टोर्स

जयपुरAug 06, 2021 / 12:37 am

Jagmohan Sharma

jaipur

टाटा स्टारबक्स ने खोले दो नए स्टोर

जयपुर. टाटा स्टारबक्स प्राइवेट लिमिटेड ने जयपुर में अपने दो नए स्टोर की शुरुआत के साथ राजस्थान में अपने आगमन की घोषणा की। कंपनी के 19 शहरों में224 स्टोर्स हो गए हैं। यह दो नए स्टोर जयपुर में सी-स्कीम और मालवीय नगर में आेपन किए हैं। टाटा स्टारबक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सुशांत दाश ने कहा कि राजस्थान में हमारी शुरुआत टाटा स्टारबक्स के लिए बेहद गर्व का क्षण है। दोनों स्टोर्स में कंपनी ने शाही इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने की कोशिश की है। स्टोर की आंतरिक सजावट में स्थानीय और विशेष रुप से तैयार किए गए कला के नमूनों को एकीकृत किया गया है। ब्रांड के सिग्नेचर मर्चेंडाइज के लिए एक बड़े क्षेत्र के साथ क्राफ्ट बार को अहम स्थान दिया गया है। वहीं आंतरिक सीटिंग रूम में 12 पॉटरी प्लेट्स शामिल किया गया। अंदर के बैंक्वेट एरिया में एक राजस्थानी टेक्स्टाइल इस्टॉलेशन मौजूद है जिसे जयपुर स्थित कारीगरों ने अपने हाथों से बनाया गया है। नए स्टारबक्स स्टोर्स ग्राहकों को स्टारबक्स बीवरेज की एक विस्तृत रेंज पेश करते हैं, जिसमें ऑलटाइम फेवरेट, जैसे कि कैफे मोचा, जावा चिप फ्रापुचिनो, सिग्नेचर हॉट चॉकलेट और कैरामेल मैकिएटो शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / टाटा स्टारबक्स ने खोले दो नए स्टोर

ट्रेंडिंग वीडियो