जयपुर

जयपुर शहर की स्थापना से पहले बसे हैं बाबा ‘ताडकऩाथ‘, ताड़ के वृक्ष होने से कहलाए ‘ताडक़ेश्वर महादेव‘

www.patrika.com/rajasthan-news/

Aug 06, 2018 / 03:01 pm

dinesh

1/6

जयपुर के चौड़ा रास्ता के ताडक़ेश्वर महादेव श्मशान की भूमि पर थे।

2/6

मान्यता तो यह है कि एक बार अम्बिके श्वर महादेव मंदिर के व्यास सांगानेर जाते वक्त यहां पर रुके थे और सबसे पहले उन्होंने यह शिवलिंग देखा था।

 

3/6

स्थापना: जयपुर शहर की स्थापना (18 नवम्बर, 1727) से पहले बाबा ताडकऩाथ थे।

 

4/6

खासियत: ताड़ के वृक्ष होने की वजह से ताडक़ेश्वर महादेव कहलाए। जयपुर स्थापना के समय मंदिर को भव्य रूप दिया गया।

5/6

रियासत के वास्तुविद विद्याधर की बेटी ने भी मंदिर का निर्माण कराया।

 

6/6

मान्यता: किसी भक्त की जब मनोकामना पूरी हो जाती है तो वह यहां आकर 51 किलो दूध—घी से जलेहरी भरता है।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / जयपुर शहर की स्थापना से पहले बसे हैं बाबा ‘ताडकऩाथ‘, ताड़ के वृक्ष होने से कहलाए ‘ताडक़ेश्वर महादेव‘

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.