scriptजयपुर शहर की स्थापना से पहले बसे हैं बाबा ‘ताडकऩाथ‘, ताड़ के वृक्ष होने से कहलाए ‘ताडक़ेश्वर महादेव‘ | Patrika News
जयपुर

जयपुर शहर की स्थापना से पहले बसे हैं बाबा ‘ताडकऩाथ‘, ताड़ के वृक्ष होने से कहलाए ‘ताडक़ेश्वर महादेव‘

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरAug 06, 2018 / 03:01 pm

dinesh

Tarkeshwar Mahadev Ji
1/6

जयपुर के चौड़ा रास्ता के ताडक़ेश्वर महादेव श्मशान की भूमि पर थे।

Tarkeshwar Mahadev Ji
2/6

मान्यता तो यह है कि एक बार अम्बिके श्वर महादेव मंदिर के व्यास सांगानेर जाते वक्त यहां पर रुके थे और सबसे पहले उन्होंने यह शिवलिंग देखा था।

 

Tarkeshwar Mahadev Ji
3/6

स्थापना: जयपुर शहर की स्थापना (18 नवम्बर, 1727) से पहले बाबा ताडकऩाथ थे।

 

Tarkeshwar Mahadev Ji
4/6

खासियत: ताड़ के वृक्ष होने की वजह से ताडक़ेश्वर महादेव कहलाए। जयपुर स्थापना के समय मंदिर को भव्य रूप दिया गया।

Tarkeshwar Mahadev Ji
5/6

रियासत के वास्तुविद विद्याधर की बेटी ने भी मंदिर का निर्माण कराया।

 

Tarkeshwar Mahadev Ji
6/6

मान्यता: किसी भक्त की जब मनोकामना पूरी हो जाती है तो वह यहां आकर 51 किलो दूध—घी से जलेहरी भरता है।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / जयपुर शहर की स्थापना से पहले बसे हैं बाबा ‘ताडकऩाथ‘, ताड़ के वृक्ष होने से कहलाए ‘ताडक़ेश्वर महादेव‘

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.