जयपुर एयरपोर्ट पर नेपाली यात्री को पकड़ा, खुलवाए अंडर गारमेंट्स तो अंदर से निकला सोना, चौंके अधिकारी
इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में मदद करें जिला प्रशासन
गुप्ता ने कहा कि कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और पाइप्ड नेचुरल गैस एलपीजी से भी सस्ती और ग्रीन एनर्जी का प्रमुख माध्यम होने से राज्य में कार्यरत सभी 17 संस्थाओें को गति लानी होगी। जिला प्रशासन इन संस्थाओं को इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में स्थानीय स्तर पर आ रही कठिनाइयों का प्राथमिकता से निराकरण करें, ताकि प्रदेशवासियों को आसानी से सीएनजी पीएनजी सुविधा उपलब्ध हो सके।
जून से बदलेंगे नियम, इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस, बैंक खाते समेत होंगे कई बड़े बदलाव
प्रदेश में 296 सीएनजी स्टेशन स्थापित
राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध संचालक रणवीर सिंह ने बताया कि 8 सालों में 1187 सीएनजी स्टेशन स्थापना के लक्ष्य के विरुद्ध 296 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। राज्य में जियोग्राफिकल एरिया के अनुसार 17 संस्थाएं कार्य कर रही है। राजस्थान गैस द्वारा कोटा में आधारभूत संरचना विकसित करने और सीएनजी पीएनजी गैस कनेक्शन जारी कराने के कार्यों के साथ ही कूकस व नीमराना में सीएनजी स्टेशनों का संचालन किया जा रहा है। राज्य नोडल संस्था के रुप में सभी संस्थाओं के साथ समन्वय की जिम्मेदारी भी आरएसजीएल के पास है।