जयपुर

तांत्रिक महिला दे रही थी बालिका की नरबलि कि कुछ हुआ ऐसा की बच गई जान

राजस्थान की राजधानी से दिलदहलाने वाली खबर आ रही है। एक बच्ची गहरे नींद में सो रही थी कि उसे एक तांत्रिक महिला ने मौत की नींद सुलाने की तैयारी कर ली।

जयपुरApr 17, 2023 / 09:32 pm

Anand Mani Tripathi

 

राजस्थान की राजधानी से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। एक बच्ची गहरे नींद में सो रही थी कि उसे एक तांत्रिक महिला ने मौत की नींद सुलाने की तैयारी कर ली। होनी को कुछ ही मंजूर था। महिला तांत्रिक ने जैसे ही बच्ची को उठाया वह इतनी तेज रो पड़ी की उसकी जान जाने से बच गई।

जयपुर के प्रतापनगर में हुए इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने बताया कि विक्रम और उसकी पत्नी मनीषा सेक्टर 26 में किराए पर रहते हैं। पत्नी कपड़े धोती और प्रेस करती है और पति नौकरी करता है। रविवार दोपहर को जब वह कपड़ा प्रेस कर रही थी तो बेटी को पास में ही सुला दिया।

मनीषा ने बताया कि बेटी सो रही थी तो उसका ध्यान भी काम में ही लगा रहा। इस दौरान एक महिला तांत्रिक ने उसे उठा लिया और उसका मुंह दबा लिया। उसे पता भी नहीं चला। थोड़ी दूर जाते ही जब बेटी तेज से रोने लगी तो वह हैरान हुई और जहां से रोने की आवाज आ रही थी उसी तरफ दौड़ पड़ी।

वह यह देखकर हैरान रह गई कि उसे एक महिला लेकर भागी जा रही थी। उसे जब पकड़ा तो उसके पास से बैग से छुर्रा, तेल, भभूत और पूजा पाठ का अन्य सामान मिला। वह एक तांत्रिक है। यह पता चला तो मैं पूरी तरह से हिल गई। कुछ लोगों ने महिला को पकड़कर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रतापनगर पुलिस ने बताया है कि जांच पडताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया नरबलि का मामला लग रहा है। केस दर्ज कर लिय गया है। पकड़ी गई महिला खुद के बारे में जानकारी नहीं दे रही है।

Hindi News / Jaipur / तांत्रिक महिला दे रही थी बालिका की नरबलि कि कुछ हुआ ऐसा की बच गई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.