सिविल डिफेंस और SDRF की टीम भी मौक़े पर मौेजूद है। टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था। पुलिस ने यातायात को सुंदरपुर पुलिया से डायवर्ट कर नीचे सर्विस रोड से चालू करवाया। मौके पर चंदवाजी थाना पुलिस सिहत सिविल डिंफेंस की टीम मौजूद है। विषेशज्ञों की माने तो मेथनॉल एक जहरीला केमिकल है।
जयपुर में हाईवे पर हाल ही में हुआ बड़ा हादसा
इससे पहले जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी गैस के टैंकर में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया था। हादसे में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है। 12 से ज्यादा लोगों का अभी भी आईसीयू में इलाज चल रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब एलपीजी से भरा टैंकर अजमेर-जयपुर हाईवे पर भांकरोटा के पास यू-टर्न ले रहा था। तभी दूसरी तरफ से आ रहे एक कंटेनर ने टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एलपीजी गैस लीक होने लगी। कुछ ही मिनटों में टैंकर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। जिससे आग हाईवे पर 500 मीटर तक फैल गई। हादसे में करीब 40 लोग झुलस गए।