जयपुर

जयपुर के पास हाईवे पर केमिकल ऑयल से भरा टैंकर पलटा, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

जयपुर में मेथनॉल से भरा टैंकर पलट गया। पलटने के बाद भारी मात्रा में इसका रिसाव होने लगा। घटना जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चंदवाजी इलाक़े की है।

जयपुरDec 28, 2024 / 08:08 pm

Suman Saurabh

मौके पर मौजूद दमकलकर्मी

जयपुर में मेथनॉल से भरा टैंकर पलट गया। घटना जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चंदवाजी इलाक़े की है। जानकारी के मुताबिक टैंकर मेथनॉल केमिकल से भरा था। पलटने के बाद भारी मात्रा में केमिकल का रिसाव होने लगा। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना के बाद जयपुर और जयपुर ग्रामीण से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
सिविल डिफेंस और SDRF की टीम भी मौक़े पर मौेजूद है। टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था। पुलिस ने यातायात को सुंदरपुर पुलिया से डायवर्ट कर नीचे सर्विस रोड से चालू करवाया। मौके पर चंदवाजी थाना पुलिस सिहत सिविल डिंफेंस की टीम मौजूद है। विषेशज्ञों की माने तो मेथनॉल एक जहरीला केमिकल है।
यह भी पढ़ें

भांकरोटा अग्निकांड में बढ़ती जा रही मरने वालों की संख्या, फिर घायल ने तोड़ा दम, इतनी हो चुकी मौतें

मेथनॉल से भरा टैंकर पलटा

जयपुर में हाईवे पर हाल ही में हुआ बड़ा हादसा

इससे पहले जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी गैस के टैंकर में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया था। हादसे में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है। 12 से ज्यादा लोगों का अभी भी आईसीयू में इलाज चल रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब एलपीजी से भरा टैंकर अजमेर-जयपुर हाईवे पर भांकरोटा के पास यू-टर्न ले रहा था। तभी दूसरी तरफ से आ रहे एक कंटेनर ने टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एलपीजी गैस लीक होने लगी। कुछ ही मिनटों में टैंकर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। जिससे आग हाईवे पर 500 मीटर तक फैल गई। हादसे में करीब 40 लोग झुलस गए।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के पास हाईवे पर केमिकल ऑयल से भरा टैंकर पलटा, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.