परिवहन के दौरान टैंकर किस मार्ग का इस्तेमाल करेगा यह भी तय होता है। इसकी निगरानी जीपीएस सिस्टम से की जाएगी। राजमार्ग पर टैंकर नियत स्थान पर ही खड़ा किया जा सकेगा। खतरनाक व हानिकारक वस्तुओं का परिवहन करने वाले टैंकर चालक की शिक्षा और प्रशिक्षण के संबंध में भी दिशा निर्देश हैं।
यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि टैंकर चालक विश्राम के लिए कहां वाहन को रोक सकेगा। सभी आपातकालीन सेवाओं के नंबर होने चाहिए और किसी भी दुर्घटना पर टैंकर चालक स्थानीय पुलिस के साथ अन्य सभी एजेंसी को सूचित करेगा।
क्रैश लैब से की जांच
भांकरोटा में हुए अग्निकांड मामले की जांच के लिए अधिकारियों ने गाजियाबाद से क्रैश लैब की गाड़ी को बुलवाया है। क्रैश लैब की गाड़ी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ दोपहर तीन बजे मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर जांच कर हादसे के कारणों को तलाशा।
एनएचएआइ को लिखा पत्र
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि जयपुर-अजमेर हाईवे स्थित डीपीएस कट पर हुए अग्निकांड के बाद पुलिस ने एनएचएआइ को पत्र लिखा है। पत्र में कहा कि शहरी क्षेत्र से निकल रहे सभी हाईवे का विशेषज्ञों से सर्वे करवाया जाए। रोड इंजीनियरिंग की दृष्टि से खुले कट को बंद करवाएं। शहरी क्षेत्र में हाईवे पर बने कट पर मिलने वाली खामियों को सुधारा जाए।