म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स को जलाकर किया बॉनफायर
हाल ही में अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान की वाइस मिनिस्ट्री कुछ अधिकारियों ने एक रेगिस्तान में म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स के ढेर को आग के हवाले कर दिया। यह म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स के बॉनफायर जैसा लगा। इनमें से ज़्यादातर म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स शहर में होने वाली शादियों के हॉल से लिए गए थे और इनमें कई तरह के म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स थे।
क्यों लगाई म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स में आग?
तालिबान की वाइस मिनिस्ट्री के अधिकारियों के म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स में आगे लगाने के दृश्य को जिसने भी देखा उसके मन में एक ही सवाल आया, “आखिर क्यों?” तालिबान की वाइस मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने ऐसा करने का कारण भी बताया है। उन्होंने म्यूज़िक को खराब बताया। उन्होंने यह भी कहा कि म्यूज़िक को बढ़ावा देने से नैतिक भ्रष्टाचार होता है और इसे बजाने से युवा भटक जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तालिबान पहले ही पब्लिक प्लेसेज़ में म्यूज़िक बजाने पर बैन लगा चुका है। ऐसे में अब तालिबान का इस तरह म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स में आग लगाना निकट भविस्य में अफगानिस्तान में म्यूज़िक के खिलाफ किसी फैसले का हिंट हो सकता है।