खोज रहे कहां से आया संक्रमण
चिकित्सकों ने बताया कि इस तरह का संक्रमण एसएमएस अस्पताल में कई वर्षों बाद देखा गया है। संक्रमण कैसे फैला इसकी जांच के लिए अलग-अलग कमेटी बनाई गई है। संभवतः 24 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी।आशंका है कि संक्रमण किसी मोतियाबिंद के मरीज के आपरेशन के दौरान फैला है।
मरीजों में स्यूडोमोनास संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। उन्हें भर्ती किया गया है। जांच और इलाज के लिए अलग-अलग कमेटी बनाई गई है। अन्य भर्ती मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है।
डॉ. अचल शर्मा, अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल
राजस्थान में कैसा रहेगा जुलाई में मानसून, मौसम विभाग ने कर दिया खुलासा
मरीजों में नजर आए ये लक्षण
आंखों में धुंधलापन, आंख लाल होना, कम दिखाई देना, आंख में सूजन आदि लक्षण दिखाई दिए। हालांकि यह पता लगाना मुश्किल है कि मरीजों की आंख की रोशनी गई या सुरक्षित है। जिन मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए थे उनकी आंखों पर पट्टी बंधी है।