16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका ‘हम साथ हैं अभियान’ के ​तहत विभिन्न स्थानों पर बांटे गए स्वेटर और कंबल, एडिश्नल DCP राम सिंह बोले…

मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन के सहयोग से भारत नगर बस्ती फस्ट व सेकंड, भूरा का टीबा बस्ती, राजीव नगर बस्ती समेत विभिन्न इलाकों के बच्चे एकत्रित हुए जिन्हें गर्म स्वेटर और खाद्य सामग्री वितरित की गई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Jan 27, 2023

पत्रिका 'हम साथ हैं अभियान' के ​तहत विभिन्न स्थानों पर बांटे गए स्वेटर और कंबल, एडिश्नल DCP राम सिंह बोले...

पत्रिका 'हम साथ हैं अभियान' के ​तहत विभिन्न स्थानों पर बांटे गए स्वेटर और कंबल, एडिश्नल DCP राम सिंह बोले...

जयपुर. हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी में पत्रिका की ओर से चलाया जा रहा 'हम साथ हैं' अभियान मानवीय सेवा से ओत-प्रोत और पवित्र है। जिन लोगों के सर के ऊपर केवल आसमान है, उनके लिए ये अभियान बड़ा सहारा है। ये कहना है एडिश्नल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत का, जो गुरुवार को नींदड़ मोड़ स्थित बस्ती में अभियान के तहत आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन के सहयोग से भारत नगर बस्ती फस्ट व सेकंड, भूरा का टीबा बस्ती, राजीव नगर बस्ती समेत विभिन्न इलाकों के बच्चे एकत्रित हुए जिन्हें गर्म स्वेटर और खाद्य सामग्री वितरित की गई। हरमाड़ा थाना एसएचओ हरिपाल सिंह ने कहा कि टीम मित्राय और पत्रिका यहां आकर वास्तविक जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचा है। फाउंडेशन की फाउंडर व योग गुरु रश्मि शर्मा ने बताया कि इस दौरान कृष्णम झालानी, शिल्पी झालानी, प्रवीण शर्मा, कांता सोनी, रुखसार खान, रविकांत, मनोज जोशी और आदेश खंडेलवाल समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र शर्मा ने किया।

वहीं दूसरी ओर अभियान के तहत उदयपुरिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बंजारों की ढाणी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में समाजसेवी व कांग्रेस प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के महासचिव चन्द्र प्रकाश सैन ने बच्चों को स्वेटर भेंट किए। उन्होंने कहा कि पत्रिका की मुहिम समाजसेवा का अनुठा उदाहरण है। मुख्य अतिथि के रुप में ओबीसी वित्त व विकास आयोग के सदस्य हरिशंकर जांगिड़ और समाजसेवी चंदा देवी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उदयपुरिया सरपंच राजकुमार, संस्था प्रधान रामकरण पूनिया, मुकेश गहलोत, दीपा शर्मा, सुनीता यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।

उधर, जामिया तैयबा ऐजुकेशन सोसायटी की ओर से नाहरी का नाका स्थित मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जरुरतमंदों को गर्म स्वेटर और कंबल वितरित किए गए। सचिव कारी इस्हाक ने कहा कि पत्रिका के सरोकार के अभियानों से उन्हें प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में शास्त्री नगर थाना एसएचओ दिलीप सिंह, राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमीन कायमखानी और समाजसेवी पप्पू कुरैशी समेत अन्य मौजूद रहे।