यह भी पढ़ें
लालमिर्च हुई लाल, पिछले साल के मुकाबले दाम दोगुने
दिवाली के लिए चीनी की मांग सितंबर कोटे से पूरीदिवाली के लिए चीनी की 50 फीसदी मांग सितंबर कोटे से पूरी हो गई है। लिहाजा कम कोटे का चीनी की तेजी पर कोई विशेष प्रभाव पड़ने वाला नहीं हैं। महेश कुमार एंड कंपनी के महेश अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में आई चीनी की तेजी अस्थाई है। उधर, उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादनगर आदि मंडियों में नए गुड़ की आवक शुरू हो गई है। यद्दपि फिलहाल गुड़ के भावों में अपेक्षित नरमी नहीं आई है। दिवाली बाद गुड़ की कीमतों में अच्छी गिरावट के आसार बन सकते हैं। उत्पादक मंडियों में मौसम खराब होने से गुड़ का उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है।