जयपुर

दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति को दिया अनमोल तोहफा, एक ही समय में दोनों को मिली किडनी

Rajasthan News: केकड़ी निवासी मरीज मोहित को राजाखेडा निवासी सपना व राजाखेड़ा निवासी मरीज भानुप्रताप को केकड़ी निवासी बीनू की किडनी दी है। ऐसा एसएमएस मेडिकल कॉलेज में दूसरी बार हुआ है।

जयपुरJan 31, 2025 / 08:50 am

Akshita Deora

Swap Kidney Transplant In SMS Hospital: दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति को किडनी देकर उनकी जिंदगी बचाई है। एसएमएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बुधवार को यह कमाल हुआ। यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवम प्रियदर्शी ने बताया कि कई बार परिवार में डोनर नहीं मिलने से सही समय पर किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पाती। ऐसे में मरीज के जीवन पर खतरा मंडराने लगता है। इस स्थिति से बचने के लिए मरीज के परिजन एक-दूसरे को किडनी देकर जान बचा सकते हैं। इसे स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट कहते हैं।
यह भी पढ़ें

Kidney Transplant : कोटा मेडिकल कॉलेज में सफल किडनी ट्रांसप्लांट, पति की जान बचाने के लिए पत्नी ने दी किडनी

उन्होंने बताया कि केकड़ी निवासी मरीज मोहित को राजाखेडा निवासी सपना व राजाखेड़ा निवासी मरीज भानुप्रताप को केकड़ी निवासी बीनू की किडनी दी है। ऐसा एसएमएस मेडिकल कॉलेज में दूसरी बार हुआ है। चिकित्सकों के अनुसार सुबह 9 से दोपहर साढे़ 3 बजे तक चले इस किडनी स्वैप ट्रांसप्लांट में दोनों मरीजों को एक साथ किडनी ट्रांसप्लांट की गई।
यह भी पढ़ें

26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, फिर भी तीन लोगों को नई जिंदगी दे गया शुभम

टीम में ये रहे शामिल


यह सफल स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवम प्रियदर्शी के निर्देशन में किया गया है। चिकित्सकों की टीम में उनके अलावा डॉ. नचिकेत व्यास, डॉ. गोविंद शर्मा, डॉ. संजीव जायसवाल, डॉ. सोमेंद्र बंसल, डॉ. मनोज बामनिया, डॉ. रामदयाल साहू व डॉ. अजयराज डाड़ा शामिल रहे। इसमें निश्चेतना विभाग की डॉ. वर्षा कोठारी, डॉ. अनुपमा गुप्ता, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा का सहयोग रहा।

Hindi News / Jaipur / दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति को दिया अनमोल तोहफा, एक ही समय में दोनों को मिली किडनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.