15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता परीक्षा : पहली बार बस को किया सील, गंदगी फैलाने वालों से लगवाई झाडू

स्वच्छता सर्वेक्षण से ठीक पहले शहर को साफ रखने के लिए जयपुर नगर निगम ने एडी से चोटी का जोर लगा दिया है। अब बसों को भी सील करना शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification
nagar nigam

स्वच्छता के लिए अभी तक लोगों को जागरुक करने से लेकर दुकानों को सील करना, भारी जुर्माना राशि वसूली जा रही थी, लेकिन बसों को भी सील करना शुरू कर दिया है। गंदगी फैलाने वालों से झाडू लगवाई जा रही है। निगम का पूरा अमला फील्ड में जुटा है। महापौर, उपमहापौर, निगम आयुक्त से लेकर अफसरों का लवाजमा बुधवार को सड़कों पर नजर आया। सुबह छह बजे शुरू हुआ दौरा करीब 7 घंटे तक चला। इस बीच महापौर अशोक लाहोटी, निगम आयुक्त रवि जैन ने शहर में 60 किलोमीटर से ज्यादा दूरी नापी। इस बीच गंदगी फैलाने वाले थड़ी व्यवसायी से झाडू निकलवाकर सफाई करवाई। वहीं, खुद ने ही अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सामान हटाना शुरू कर दिया। पहली बार गंदगी के नाम पर बस तक को सील कर दिया गया। शहरी सरकार के मुखिया व प्रशासनिक मुखिया को सड़क पर उतरा देख निगम का पूरा अमला सड़कों से थड़ी—ठेले बंद कराने से लेकर जब्ती में जुटा रहा। जलमहल पर सभी ने श्रमदान किया।


जेडीए का निगम कराएगा : फ्लाईओवर के नीचे होगा ब्यूटिफिकेशन
टोंक रोड पर गोपालपुरा मोड और सांगानेर फ्लाईओवर के नीचे बदहाली देख निगम आयुक्त नाराज हुए। उन्होंने दोनों फ्लाईओवर के नीचे हिस्से का सौन्दर्यीकरण करने के आदेश दिए। यहां गार्डन विकसित किया जाएगा, जिसमें फूलों के पौधे भी लगेंगे। यहां अतिक्रमण नहीं हो, इसकी जिम्मेदारी विजिलेंस टीम को दी गई है। हालांकि, यह जेडीए के परिधि क्षेत्र में आता है लेकिन स्वच्छता रैकिंग के चलते निगम ही इसे सही कराने में जुट गया।

खाली भूखंड में कचरा मिलने पर लगाया निगम संपत्ति का बोर्ड...
टोंक रोड पर खाली पड़े भूखंड में गंदगी मिलने पर नगर निगम संपत्ति के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। शहर में जहां भी खाली भूखंडों पर कचरा मिलेगा, उन भूखंड मालिकों को नोटिस जारी किया जाएगा। गंदगी हटाने का खर्चा वसूला जाएगा। ऐसा नहीं करने वालों के भूखंडमालिकों की जमीनों पर निगम संपत्ति का बोर्ड लगेंगे।

दुकान—बस को किया सील...
—सांगानेर पुलिया के पास अवैध अतिक्रमण हटाने और चोरडिय़ा पेट्रोल पंप तिराहे पर स्थित नैना भोजनालय के बाहर गंदगी पाए जाने पर कार्रवाई।
—टोंक रोड स्थित अग्रवाल पूड़ी वाला और फिरोज मीट वाला की दुकान को मौके पर सील कर दिया गया।
—जेएलएन मार्ग पर रामनिवास बाग के पीछे अवैध रूप से बस पार्किंग लगाकर शहर की सुंदरता को गंदा करने पर वाहन सीज कर दिया गया।
—चौडा रास्ता में प्लास्टिक उपयोग पर सीलिंग।
—दुर्गापुरा बस स्टैंड पर चाय वालों की दुकान के बाहर गंदगी मिलने पर जुर्माना वसूला।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग