मुंबई. कॉटन यार्न की मल्टीनेशनल कंपनी एसवीएल ग्लोबल वेंचर्स ने अपने चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने इस दौरान कुल 1422.4 करोड़ रुपए आय हुई। कंपनी का चौथी तिमाही में कुल राजस्व 571.1 करोड़ रुपए का रहा, जो वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 321.3 करोड़ रुपए था। कंपनी ने इस तिमाही में कुल 38.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 33.3 करोड़ रुपए था। कंपनी ने 3.0 रुपए का एपीएस दर्ज करवाया है, जो सालाना आधार पर 52.5 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। एसवीपी ग्रुप के अध्यक्ष ओपी गुलिया ने कहा कि कंपनी उच्च स्तर के 100 फीसदी कोम्बेड कॉम्पैक्ट कॉटन और ब्लेंडेड यार्न का उत्पादन अपनी आधुनिक इकाइयों के माध्यम से करती है। कंपनी के इतने अच्छे वित्तीय परिणाम बताते हैं कि कंपनी निरंतर विकास के मार्ग पर जा रही है। लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में जो परिणाम आए थे उससे उलट कंपनी ने ऊँची छलांग लगायी है।