कनकपुरा आरपीएफ चौकी प्रभारी एसआइ गोकुल सिंह के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर करीब 4 बजे की है। युवकों की कार रेलवे ट्रैक पर फंस गई। इस दौरान ट्रैक पर मालगाड़ी आती दिखी, तो एसयूवी सवार कुछ युवक उतरकर भाग गए। ट्रेन को रोकने से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन मालगाड़ी करीब 15 मिनट तक रुकी रही, जिससे कई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन देरी से हुआ।
तेज रफ्तार में दौड़ाई… बाल-बाल बचे वाहन चालक
मालगाड़ी रुकने के बाद आरपीएफ और पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को ट्रैक से हटवाने में मदद की। लेकिन एसयूवी का चालक ट्रैक से गाड़ी निकालकर तेज रफ्तार में भाग गया। इस दौरान रास्ते में एसयूवी कई वाहनों से टकराने से बची और फिर मंगलम मार्केट के पास बजरी के ढेर पर चढ़ गई। इसके बाद भी चालक नहीं रुका और कई दोपहिया वाहन चालकों से टकराने से बचा। एसयूवी को चालक मुंडियारामसर गांव की तरफ ले भागा। हालांकि, घटना स्थल से करीब चार किलोमीटर दूर सड़क किनारे एसयूवी खड़ी मिल गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर ली। पुलिस ने बताया कि एसयूवी कार किराये पर ली गई थी। कार मालिक से पूछताछ कर आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है।