जयपुर

सस्पेंस बरकरार…कौन होगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री, पढ़िए पूरी खबर

राजस्थान विधानसभा के चुनाव नतीजे आए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन भाजपा अभी तक सीएम घोषित नहीं कर पाई है। जयपुर से लेकर दिल्ली तक हलचल है। माना जा रहा है कि आज या कल में संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें पर्यवेक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके बाद ही सीएम घोषित किया जाएगा।

जयपुरDec 06, 2023 / 12:00 pm

Umesh Sharma

सस्पेंस बरकरार कौन होगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री, पढ़िए पूरी खबर

राजस्थान विधानसभा के चुनाव नतीजे आए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन भाजपा अभी तक सीएम घोषित नहीं कर पाई है। जयपुर से लेकर दिल्ली तक हलचल है। माना जा रहा है कि आज या कल में संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें पर्यवेक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके बाद ही सीएम घोषित किया जाएगा। पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संसदीय बोर्ड के सदस्य सीएम का नाम तय करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी पीएम के साथ चर्चा हो चुकी है। इस मुलाकात के बाद अब राजस्थान सीएम पर फैसले की प्रक्रिया आगे बढ़ने की संभावना है। पार्टी एक साथ तीनों राज्यों में सीएम घोषित करेगी। इस बार पार्टी को राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुमत मिला है। इन नतीजों से पार्टी उत्साहित है, लेकिन तीनों ही जगहों पर पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया, जिसकी वजह से सीएम तय करने में समय लग रहा है।

विधायक दल की बैठक का ऐलान भी जल्द

विधायक दल की बैठक का ऐलान भी जल्द किया जाएगा। इस बैठक में ही सीएम का चेहरा तय होगा। आज इस बैठक का ऐलान हो सकता है। संगठन की ओर से भी संदेश दिया गया है कि बैठक जब भी होगी, आपको संदेश भेज दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें
-

Sukhdev Singh Murder update: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी दो… पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन, जानें बड़ा अपडेट

https://youtu.be/MPYkGPLEWqs

 

लोकसभा चुनाव पर नजर

विधानसभा चुनाव के नतीजों से भाजपा उत्साहित है। तीनों हिन्दी भाषी राज्यों में पार्टी को बम्पर जीत मिली है। ऐसे में अब पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। पार्टी चाहती है कि तीनों राज्यों में सीएम के लिए निर्विवाद चेहरा चुना जाए, ताकि लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई जाए। यही वजह है कि सीएम चेहरे घोषित करने में पार्टी समय लगा रही है।

———————————————————————

‘पार्टी के स्तर पर नामों को लेकर मंथन चल रहा है। जल्द ही राजस्थान ही नहीं बल्कि एमपी, छत्तीसगढ़ के सीएम के नामों की घोषणा होगी’
सीपी जोशी, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा

Hindi News / Jaipur / सस्पेंस बरकरार…कौन होगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री, पढ़िए पूरी खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.