सहमति का फार्मूला — पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान सहमति का फार्मूला बनाना चाहता है और इसी को लेकर एक के बाद एक नेता दिल्ली से जयपुर आ रहे है। पहले वेणुगोपाल और अजय माकन आए थे। दोनों नेताओं ने दो बार सीएम गहलोत से मुलाकात कर सहमति बनाने की कोशिशें की थी। इसके बाद माकन फिर आए और तीन दिन तक विधायकों और अन्य नेताओं से मिले। सीएम गहलोत से मिलकर उनसे चर्चा की। रविवार की रात को हरियाणा की पीसीसी अध्यक्ष कुमारी शैलजा जयपुर आई और अब कल डी के शिव कुमार आए और गहलोत से मंथन किया। गांधी परिवार के नजदीक माने जाने वाले शिव कुमार की गहलोत से पुरानी दोस्ती है और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद सीएम गहलोत कर्नाटक गए थे और वहां पर कांग्रेस और जनता दल देवगौडा के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सूत्रों के अनुसार गहलोत बड़ी संख्या में मंत्रियों को हटाने के पक्ष में नहीं लग रहे। वे बचे हुए स्थानों को भरने के पक्ष में है। यानि वे विस्तार चाहते हैै। वहीं सूत्रों का कहना है कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन बड़े फेरबदल की पैरवी कर रहे हैं ताकि नए सिरे से मंत्री बनाए जा सके और उन्हें विभाग दिए जा सके। अजय माकन तो मीडिया के सामने भी कह चुके है कि पुनर्गठन किया जाएगा। इससे पहले रविवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने मख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी। वे रात को जयपुर आई थी और मुलाकात के बाद सोमवार सुबह दिल्ली लौट गई थी।