scriptआदमी के पेट से निकले कीमती ‘अंडे’, 90 लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत… | Suspect caught at Jaipur International Airport, had brought gold worth Rs 90 lakh from Abu Dhabi hidden in rectum | Patrika News
जयपुर

आदमी के पेट से निकले कीमती ‘अंडे’, 90 लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत…

Jaipur International Airport News: तीन कैप्सूल में यह सोना बरामद किया गया है। आरोपी का नाम महेन्द्र खान मेहरानत है और वह सरगांव तहसील, ब्यावर शहर का रहने वाला है। वह फिलहाल कस्टम की हिरासत में है।

जयपुरOct 26, 2024 / 10:24 am

JAYANT SHARMA

Jaipur News: सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा रहा है। इस दिवाली तो दाम इतने ज्यादा है कि आम जनता की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। इस कारण अब सोने की तस्करी में भी तेजी आ रही है। बड़ा मामला जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट से सामने आया है। सोने की तस्करी के शक में एक युवक को बुधवार को हिरासत में लिया गया था। कोर्ट और पुलिस की अनुमति के बाद अब उसे अस्पताल में ले जाकर परीक्षण कराया गया। उसके पास से करीब 90 लाख रुपए का सोना बरामद हुआ है। यह उसने रेक्टम में छुपाया था। तीन कैप्सूल में यह सोना बरामद किया गया है। आरोपी का नाम महेन्द्र खान मेहरानत है और वह सरगांव तहसील, ब्यावर शहर का रहने वाला है। वह फिलहाल कस्टम की हिरासत में है।
प्रांरिभक जानकारी में सामने आया कि महेन्द्र खान को बुधवार को हिरासत में लिया गया था। वह आबू धाबी से आ रही एक उड़ान से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा था। उसके पास मिले लगेज की जांच में कुछ नहीं मिला, लेकिन उसके हाव-भाव से उस पर कस्टम वालों को शक हुआ। ऐसे में हिरासत में लिया गया। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। उससे पूछताछ में कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे में उसकी शारीरिक जांच की परमिशन कोर्ट से नियमानुसार ली गई।
परमिशन मिलने के बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बार पेट संबधी जांचे और एक्सरे कराए गए तो रेक्टम के नजदीक कुछ संदिग्ध कैप्सूल दिखाई दिए। उसके बाद एक माइनर सर्जरी कर उन्हें बाहर निकाला गया। तीन कैप्सूल में से एक किलो 121 ग्राम सोना बरामद किया गया। बाजार भाव के अनुसार इनकी कीमत 90 लाख, बारह हजार रुपए है। उल्लेखनीय है करीब आठ महीने पहले भी इसी तरह से एक शख्स मस्कट से आने के दौरान रेक्टम में दो किलो सोना छुपाकर लाया था। उसकी कीमत डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा थी। उसके लिए भी कस्टम ने इसी प्रकिया का अनुसरण किया था।

Hindi News / Jaipur / आदमी के पेट से निकले कीमती ‘अंडे’, 90 लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत…

ट्रेंडिंग वीडियो