जयपुर

प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा की गेंदबाजी ने मचाई धूम: तेंदुलकर ने की तारीफ, अब दीया कुमारी ने फोन पर बात कर किया ये वादा

Sachin Tendulkar Sushila Meena News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की 12 वर्षीय क्रिकेटर सुशीला मीणा का नाम आज हर जगह चर्चा में है।

जयपुरDec 21, 2024 / 06:28 pm

Nirmal Pareek

Sachin Tendulkar Sushila Meena News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की 12 वर्षीय क्रिकेटर सुशीला मीणा का नाम आज हर जगह चर्चा में है। उनकी गेंदबाजी का वायरल वीडियो देखकर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनकी जमकर तारीफ की है। तेंदुलकर ने उनके गेंदबाजी एक्शन को पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान जैसा बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और जहीर को टैग करते हुए उनकी राय मांगी।
तेंदुलकर के ट्वीट के बाद, सुशीला मीणा न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी सुर्खियों में छा गई। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी वीडियो कॉल के माध्यम से सुशीला से बातचीत की और उन्हें जयपुर आने का निमंत्रण दिया है।

सुशीला के सपनों को मिला बढ़ावा

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि सुशीला मीणा का गेंदबाजी एक्शन देखकर मुझे जहीर खान की याद आ गई। यह देखना अद्भुत है कि इतनी कम उम्र में वह इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं। तेंदुलकर की इस सराहना के बाद, उपमुख्यमंत्री दrया कुमारी ने सुशीला से फोन पर बात कर उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके स्कूल के मैदान को बेहतर बनाया जाएगा ताकि सुशीला और अन्य बच्चों को प्रैक्टिस के लिए उचित सुविधाएं मिल सकें।
यह भी पढ़ें

जयपुर अग्निकांड: अब तक 14 लोगों की मौत, DCP वेस्ट के निर्देशन में SIT करेगी जांच, कमिश्नर ने आदेश किया जारी

दीया कुमारी ने दिया ये भरोसा

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए सुशीला मीणा से कहा कि आपकी मेहनत और जुनून को देखकर हमें गर्व है। मैं वादा करती हूं कि आपके स्कूल के मैदान को हर सुविधा से लैस बनाया जाएगा। आप जयपुर आइए और मुझसे मिलिए। उन्होंने सुशीला के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

कठिन परिस्थितियों में पनपा जुनून

दरअसल, प्रतापगढ़ की रहने वाली सुशीला मीणा का परिवार खेती और दिहाड़ी मजदूरी करता है। सीमित संसाधनों के बावजूद सुशीला ने अपने खेल के प्रति जुनून को बनाए रखा। बचपन से ही क्रिकेट की दीवानी सुशीला ने अपने गांव के स्कूल के मैदान में प्रैक्टिस करना शुरू किया। उनका यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाला, जो तेजी से वायरल हो गया।

राजस्थान के कई मंत्रियों ने दी बधाई

गौरतलब है कि इससे पहले बांसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत ने भी सुशीला की तारीफ की थी और सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर सोशल मीडिया नहीं होता, तो प्रतापगढ़ की आदिवासी बिटिया की प्रतिभा सामने नहीं आ पाती। वहीं, राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, जोगाराम पटेल और केके बिश्नोई ने भी सुशीला की गेंदबाजी की सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें

‘पिता के हत्यारों को माफ किया वो धक्का-मुक्की नहीं कर सकता’, जयपुर में बोले पायलट; डोटासरा ने की NHAI पर FIR की मांग

Hindi News / Jaipur / प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा की गेंदबाजी ने मचाई धूम: तेंदुलकर ने की तारीफ, अब दीया कुमारी ने फोन पर बात कर किया ये वादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.