जयपुर

Sushila Meena : क्रिकेटर सुशीला मीणा मिलेगी आज सीएम भजनलाल शर्मा से, सचिन तेंदुलकर ने की थी तारीफ

सुशीला मीणा को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने गोद लिया है और अब वे जयपुर में क्रिकेट की बारीकियों को और भी अधिक सीखेंगी।

जयपुरJan 05, 2025 / 10:28 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। हालिया सोशल मीडिया से चर्चा में आई क्रिकेटर सुशीला मीणा को आज जयपुर में सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास पर सम्मानित करेंगे। सुशीला मीणा को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने गोद लिया है और अब वे जयपुर में क्रिकेट की बारीकियों को और भी अधिक सीखेंगी।
सुशीला मीणा का नाम हाल ही में तब सुर्खियों में आया था, जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की थी। सचिन तेंदुलकर ने सुशीला के गेंदबाजी एक्शन की सराहना की थी और इसे बेहद प्रभावशाली बताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर गेंदबाज जहीर खान के एक्शन से तुलना करते हुए कहा था कि सुशीला के एक्शन में जहीर खान की झलक दिखती है। इस ट्वीट के बाद सुशीला की लोकप्रियता में जबरदस्त वृद्धि हुई और वह भारतीय क्रिकेट जगत के ध्यान का केंद्र बन गईं।
सुशीला मीणा प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं, जहां क्रिकेट की कोई खास सुविधाएं नहीं है। फिर भी सुशीला ने अपने जज्बे और मेहनत से क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। उनके स्कूल टीचर ईश्वर मीणा ने उन्हें क्रिकेट सिखाया, जिससे सुशीला ने सफलता पाई। कई मंत्री, विधायक और सेलिब्रिटी भी उनकी हौसला अफजाई कर चुके हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Sushila Meena : क्रिकेटर सुशीला मीणा मिलेगी आज सीएम भजनलाल शर्मा से, सचिन तेंदुलकर ने की थी तारीफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.