scriptSuryanagari Express Derailed: 20 घंटे 22 मिनट में रेलवे ट्रैक हुआ रिपेयर, फिर दौड़ी पटरी पर ट्रेन | Suryanagari Express Train Derailed: Railway track repaired in 20 hours | Patrika News
जयपुर

Suryanagari Express Derailed: 20 घंटे 22 मिनट में रेलवे ट्रैक हुआ रिपेयर, फिर दौड़ी पटरी पर ट्रेन

सोमवार तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर गाड़ी संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस—जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद रेलवे की ओर से युद्ध स्तर पर राहत कार्य शुरू किए गए। सबसे पहले यात्रियों को अस्पताल के साथ ही गंतव्य तक छोड़ने का काम किया गया।

जयपुरJan 03, 2023 / 02:31 pm

Arvind Palawat

pali_accident.jpg

जयपुर। सोमवार तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर गाड़ी संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस—जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद रेलवे की ओर से युद्ध स्तर पर राहत कार्य शुरू किए गए। सबसे पहले यात्रियों को अस्पताल के साथ ही गंतव्य तक छोड़ने का काम किया गया। वहीं, उसके बाद ट्रेक रिपेयर का काम किया गया। इस दौरान करीब 20 घंटे 22 मिनट तक ट्रेक पर काम किया गया। नतीजा यह रहा कि रात 11 बजकर 49 मिनट पर ट्रेक को पूरी तरह से क्लियर कर दिया गया। क्लियर करने से पहले ट्रेक पर लाइट इंजन को ट्रायल के रूप में चलाया गया।

यह भी पढ़ें

Suryanagari Express Train Derailed: रेल हादसे वाली जगह पर पहुंचें रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, स्थानीय लोगों को दिया धन्यवाद



बता दें कि जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य हुए रेल अवपथन और ट्रेक फ्रैक्चर को रेलवे प्रशासन ने रात 10 बजकर 5 मिनट पर दुरूस्त कर दिया था। इसके बाद इस पर लाइट इंजन नंबर 12839 चलाकर ट्रैक का ट्रायल किया गया। इंजन ट्रायल के सफल परीक्षण के बाद रेलवे प्रशासन ने मालगाड़ी संख्या IOTS/NELM BTPNE LOCO-12208 को बोमादरा से रात 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना किया गया। इसके बाद इसे घटनास्थल से गुजारते हुए रात 11 बजकर 45 मिनट पर राजकियावास पहुंचाया गया। इसके ठीक चार मिनट बाद रेलवे ने ट्रेक को क्लियर करने की हरी झंडी दे दी। जिसके बाद सामान्य ट्रेन भी अब इस ट्रेक पर दौड़ने लगी है।

घटनास्थल पर पहुंचें रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव
इधर, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी रात करीब साढ़े सात बजे घटनास्थल पर पहुंचें। उन्होंने कहा कि संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है और इसको सुदृढ़ करना हमारा पहला उद्देश्य है। रेलमंत्री ने दुर्घटना की जांच के लिए रेल संरक्षा आयुक्त को जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद हादसे का कारण पता चलेगा। इसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। वैष्णव ने रेलवे के राहत कार्य में सहयोग देने के लिए बोमादडा, राजकियावास और आस-पास के निवासियों का आभार जताया। इसके साथ ही पाली जिला प्रशासन, चिकित्साकर्मियों और पुलिस को भी त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gv51t

Hindi News / Jaipur / Suryanagari Express Derailed: 20 घंटे 22 मिनट में रेलवे ट्रैक हुआ रिपेयर, फिर दौड़ी पटरी पर ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो