Suryanagari Express Train Derailed: रेल हादसे वाली जगह पर पहुंचें रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, स्थानीय लोगों को दिया धन्यवाद
बता दें कि जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य हुए रेल अवपथन और ट्रेक फ्रैक्चर को रेलवे प्रशासन ने रात 10 बजकर 5 मिनट पर दुरूस्त कर दिया था। इसके बाद इस पर लाइट इंजन नंबर 12839 चलाकर ट्रैक का ट्रायल किया गया। इंजन ट्रायल के सफल परीक्षण के बाद रेलवे प्रशासन ने मालगाड़ी संख्या IOTS/NELM BTPNE LOCO-12208 को बोमादरा से रात 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना किया गया। इसके बाद इसे घटनास्थल से गुजारते हुए रात 11 बजकर 45 मिनट पर राजकियावास पहुंचाया गया। इसके ठीक चार मिनट बाद रेलवे ने ट्रेक को क्लियर करने की हरी झंडी दे दी। जिसके बाद सामान्य ट्रेन भी अब इस ट्रेक पर दौड़ने लगी है।
घटनास्थल पर पहुंचें रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव
इधर, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी रात करीब साढ़े सात बजे घटनास्थल पर पहुंचें। उन्होंने कहा कि संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है और इसको सुदृढ़ करना हमारा पहला उद्देश्य है। रेलमंत्री ने दुर्घटना की जांच के लिए रेल संरक्षा आयुक्त को जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद हादसे का कारण पता चलेगा। इसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। वैष्णव ने रेलवे के राहत कार्य में सहयोग देने के लिए बोमादडा, राजकियावास और आस-पास के निवासियों का आभार जताया। इसके साथ ही पाली जिला प्रशासन, चिकित्साकर्मियों और पुलिस को भी त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया।