जयपुर में तीन दिन 15 से 17 सितंबर तक चलने वाले इस शो में हर रोज शाम 3.30 से 5.30 बजे तक एयर शो होगा। इसके लिए जलमहल की पाल पर 20 से 25 हजार लोगों और उनमें शामिल होने वाले वीवीआईपी लोगों के बैठने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। इस शो में सूर्य किरण टीम 9 हॉक एयरक्राफ्ट का दल हैरतंगेज हवाई करतब दिखा रहे हैं। इस एयर-शो का उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
5 में से 4 भारतीय पेशेवरों का मानना है AI उनके काम करने के तरीके को बदल देगा
इस एयर-शो के प्रचार-प्रसार के लिए प्रशासन ने शहर में जगह-जगह स्क्रीन पर वीडियो कंटेंट चलाने के निर्देश दिए हंै। इसके साथ ही एयर-शो के दिन शो का लाइव टेलीकास्ट भी चलाने के निर्देश डीओआईटी को दिए हैं। सरकार की ओर से जगह-जगह शहर में डिजीटल बोर्ड और स्क्रीन लगवा रखी है, जिसके चलते लोग ये शो देख सकेंगे।